कानपुर नगर25दिसम्बर2022*ओंकारश्वर मंदिर मे राम कथा का भव्य आयोजन
विगत कई वर्षो से कानपुर के ओंकारश्वर मंदिर मे राम कथा का आयोजन किया जा रहा है भक्त समुदाय सम्पूर्ण आस्था के साथ वहां पहुंचकर रामकथा के अमृत पान को सुनकर अपने जीवन को राम कथा के अनुसार उसमे अपने आप को ढालने की कोशिस करते है और सियापति रामचंद्र जी से प्रार्थना करते है आप के चरणों मे हमारा जीवन ऐसे व्यतीत हो की हम सबको मोक्ष मिले. श्री राम कथा का वाचन परम पूजनीय श्रदये वीरेश रामायनी द्वारा किया जा रहा.अपनी मधुर वाणी द्वारा राम भजन से कायक्रम मे आये भक्तो को श्रोत प्रोत करने का कार्य कानपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषचर्या पंडित. अभिषेक मिश्रा द्वारा किया जा रहा. कायक्रम का संचालन ओम नारायण त्रिपाठी और प्रबंधन का कार्य संजय वर्मा, जीतेन्द्र सिंह, मधुबन गुप्ता, के. सी लाला और ईशान पांडेय द्वारा किया जा रहा.
More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*