कानपुर नगर25जून24*अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में 01 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना रावतपुर कानपुर नगर मु0अ0सं0 0235/2024 धारा 457/380 भा०द०वि० 01 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 24.06.2024
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन मे अनावरण हेतु शेष अभियोगो में वांछित/इनामियाँ अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन पश्चिम, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर के निर्देशन पर श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय की अगुवाई में मैं उ0नि0 सुधाकर पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 जयदीप सिंह उ0नि0 विकास यादव व प्रशिक्षु 30नि0 सुरजीत सिंह के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायाम चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन हेतु थाना क्षेत्र में मामूर था कि नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुँचे मुखबिर खास आकर बताया कि साहब जिस मुकदमे मे आप हमें अपने मोबाइल पर फोटो दिखाकर अभियुक्त का पता लगाने तथा चोरी से सम्बन्धित माल का पता लगाने हेतु बताया था उस हुलिया का व्यक्ति इको स्पोर्ट गाड़ी UP77AJ 4764 डबल पुलिया पर के पैट्रोल पम्प पर लेकर खड़ा है आप जल्दी करें इसी रास्ते कल्याणपुर जाने वाला है मुखवीर की बात पर विश्वास करके व हम पुलिस वालो चौराहे पर मौजूद वैरियर को लगा कर चैकिंग शुरू कर दिया गया कुछ देर बाद गोपाला टावर की तरफ से इको स्पोर्ट गाडी आती दिखाई दी मुखवीर इशारा करके हट गया हम लोग आने वाली गाड़ी को वैरियर लगा कर रोक दिया गया तथा उक्त वाहन को चारो तरफ से घेर कर ड्राईवर के पास जाकर ड्राईवर को गाड़ी से उतरने हेतु कहा गया ड्राईवर शकपकाते हुए गाडी से नीचे उतरा ड्राईवर को मोबाईल से फोटो दिखाया गया तो उसने बताया अपना नाम पुनीत श्रीवास्तव पुत्र श्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव नि0 427/13 न्यू अशोक नगर कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र करीब 39 वर्ष बताया। अभियुक्त पुनीत श्रीवास्तव उपरोक्त को उसके द्वारा किये गये जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 14:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया उपरोक्त अभियुक्त को थाना हाजा लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- पुनीत श्रीवास्तव पुत्र श्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव नि0 427/13 न्यू अशोक नगर कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र करीब 39 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0235/2024 धारा 457/380/411/467/471 भा0द0वि0
माल बरामदगी
1. सफेद धातु वजन 540.20 मि0ग्रा0
2. पीली धातु मय माला मोती 18.24 मि0ग्रा0
3. एक अदद इको स्पोर्ट वाहन सं0 UP77 AJ 4764
4.G1 GIVA कम्पनी का कीपेड मो० कोले रंग
5. कीपेड मो0 GLOW HERO कम्पनी का काला
6. सेमसंग कम्पना का एन्ड्राइड फोन नीले रंग
7.5 सिम कार्ड
गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली टीम
1. उ0नि0 सुधाकर पाण्डेय
2. उ0नि0 जयदीप सिंह
3. उ0नि0 विकास यादव
4. प्रशिक्षु उ0नि0 सुरजीत सिंह

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*