बिल्हौर न्यूज
कानपुर नगर25अप्रैल25*हाई स्कूल इंटरमीडिएट परिणाम घोषित छात्र छात्राओं ने मारी बाजी
शानदार परिणाम पर विद्यालय में आयोजित किया गया
सम्मान समारोह
क्षेत्र में संचालित पं. एस. एस. मिश्रा इंटर कॉलेज उत्तरीपुरा एवं नदीहा में
छात्र, छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार अंक प्राप्त करके संस्था का नाम और संस्थापक स्वर्गीय देवेश मिश्रा जी , और अपने माता पिता का नाम रोशन किया,
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में
हाईस्कूल में छात्र रिशी पुत्र गजेंद्र सिंह 90% रोल नं 12511598868
गौरी तिवारी पुत्री अंकित तिवारी 87.3% रोल नं 1251159907
श्रद्धा पाल पुत्री विनोद पाल 87% रोल नं 1251159938
सृष्टि पुत्री अजय 85.6% रोल नं 1251159939
सोनम 83.16%, सुमन देवी 81.1% शोभा 82%, दिव्यांशी पाल 80.66%, अंक प्राप्त किए।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिंदी में करन सिंह ने 99 अंक, स्नेहा बाजपेई ने 91 अंक प्राप्त करके और अंग्रेजी में काव्या ने 92 अंक प्रिंशी ने 87 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।
सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रभात मिश्रा, आकाश, ताहिर, लक्ष्मीनारायण कुलदीप, विपिन, उमेश शुक्ला, संदीप, शोभित,अमित व प्रबन्धक प्रांजुल मिश्रा उपस्थित रहे।
पं एस एस मिश्रा एजुकेशन सेंटर उत्तरीपुरा।
पं एस एस मिश्रा इण्टर कॉलेज नदीहा।
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,