December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25अक्टूबर*माननीय प्रधान मंत्री जी से भारत के व्यापारियो का आग्रह*

कानपुर नगर25अक्टूबर*माननीय प्रधान मंत्री जी से भारत के व्यापारियो का आग्रह*

कानपुर नगर25अक्टूबर*माननीय प्रधान मंत्री जी से भारत के व्यापारियो का आग्रह*

 

प्रतिष्ठा में,
परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
आदर के साथ नमन्!

सम्माननीय महोदय ,
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) राष्ट्र के विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों का एक केंद्रीय परिसंघ है जो देश में 18 प्रदेशों के 400 जिलों में अपनी मजबूत उपस्थिति रखता है ।

हम राष्ट्र के समस्त व्यापारी समाज की ओर से आपका हृदय की गहराइयों से वंदन और अभिनन्दन करते हैं ! देश मे सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यावसायिक विकास के लिये आपके नेतृत्व एवम् निर्देशन में जो अनगिनत योजनायें लागू की गयी हैं उसके लिये हम सभी नागरिकों की ओर से हमारा हार्दिक आभार स्वीकार करने की कृपा करें !

आपके कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है दिन दूर नहीं जब देश 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के साथ विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। अतः आत्म निर्भरता इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कानून का सरल एवं सहज होना अति आवश्यक है । आपकी सरकार के द्वारा कारोबारी सुगमता लाने के लिए कानूनों में शुरू से ही संरचनात्मक परिवर्तन किया जाता रहा है, फलस्वरूप राजस्व संग्रह के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने लगे हैं ।
वर्तमान में कोविड महामारी कारण व्यापारिक विषमताओं का सामना करते हुए भी कई माह से जीएसटी का मासिक कर संग्रह एक लाख करोड़ व उससे भी अधिक निरंतर आ रहा है जो कि राष्ट्रहित में एक सुखद व सफल कर कानून को दर्शाता है ,जिसमें उद्योग एवं व्यापार जगत का पूर्ण समर्थन शामिल है । जिसकी वजह से कर संग्रह में उच्चतम सीमा का लक्ष्य प्राप्त किया ।

जुलाई 2017 में देश में सदी के सबसे बड़े टैक्स विभाग के रूप में जब जीएसटी को लागू किया गया था ,तब देश में बड़े उत्साह के साथ नई कर प्रणाली का स्वागत किया था एवं अपेक्षा की गई थी की नई कर प्रणाली अत्यंत सरल व सुगम होगी ,साथ-साथ कर चोरी पर रोक लगेगी एवं निर्वाह इनपुट टैक्स क्रेडिट व्यापारियों को मिलेगा।

हाल ही में माननीया वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई 45 में जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में ₹1000 तक की रेडीमेड वस्त्रों एवं फुटवियर की दरों में परिवर्तन करते हुए 1 जनवरी 2022 से 5% से बढ़ाकर 12% करने का कानून बनाया गया है ,इस जीएसटी की दरों मैं परिवर्तन से खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे व्यापार पहले से ही खराब है वह और भी कमजोर हो जाएगा ।
मान्यवर प्रधानमंत्री जी इस कोरोना महामारी के चलते लाँकडाउन की मार सबसे ज्यादा छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों व जनता को फर्क पड़ा है । आपको यह उल्लेख करना भी बेमानी नहीं होगा कि देश की आबादी का एक बहुत बड़ा वर्ग इसी श्रेणी के परिधान व फुटवियर खरीदता है ,जबकि 2 वर्ष पूर्व इस व्यवसाय में जीएसटी की विषमताओं एवं कठिनाइयों को देखते हुए इन्हीं वस्तुओं पर टैक्स की दरों में 12 व 18 से घटाकर 5% किया गया था , उपरोक्त निर्णय के फलस्वरुप कर संग्रह और बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई थी व कई कंपनियों को बाध्य होकर ₹1000 तक की एमआरपी (MRP)श्रृंखला में उत्पाद पेश करने हेतु मजबूर होना पड़ा था ,फलस्वरूप दी गई कर छूट से सरकार , निर्माता , व्यापारी एवं जनता जनार्दन अत्यंत अत्याधिक लाभान्वित हुई थी ।

विडंबना यह है की कि जो निर्णय 2 वर्ष पूर्व व्यापारियों को और जनता जनार्दन को सुगमता प्रदान करने के लिए दिया गया था वह अचानक पूर्ववर्ती टैक्स की दरों पर पहुंचा दिया गया ,जोकि देश के सारे निर्माता ,व्यापारी एवं जनता जनार्दन के लिए अत्यंत कष्टकारी है ।

जीएसटी परिषद में टैक्स पुनर्गठन की आड़ में जो 1 जनवरी 2022 से परिधानों एवं फुटवियर की दरों में वृद्धि का निर्णय किया है जोकि पूर्णतः अनैतिक ,अव्यवहारिक एवं अविवेकपूर्ण है ।

सबसे बड़ी विडंबना है कि इस कानून के लागू होने के बाद व्यापारियों को 1 जनवरी 2022 तक बिना बिके बचे हुए अंतिम स्टॉक पर अपने पास से जीएसटी की परिवर्तित दरों का अधिक भुगतान करना होगा ,जोकि कही से भी न्यायसंगत नही है । फेम इस तरह की बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करता है ।

मान्यवर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपने भारतवासियों के हृदय में एक जगह बनाई है और हमें पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रहित में निर्माता , व्यापारियों और उपभोक्ताओं के सर्वोत्तम हित में आप हस्तक्षेप करते हुए इसकी बढ़ी दरों को पुनः वापस लेकर व्यापारी समाज को  नई ऊर्जा देने की कृपा करेंगे ।

सादर आभार सहित

*??मनोज गुप्ता ??*
*(” प्रभारी ” मध्य – उ0 प्र0 )*

*फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल* *(फैम)*
*(पंजी0)*
*8090412412,9415130632,8299418343*

जिलाध्यक्ष
डॉ राजेश गर्ग
महामंत्री
K k pandey
मुकुल चौधरी, संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी मध्यांचल, पीयूष गर्ग उपध्यक्ष मध्यांचल, शुशील कुमार निखिल इत्यादि

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.