कानपुर नगर25अक्टूबर*कानपुर नगर में कमिश्नरेट लागू के बाद दबंगो के हौसले और अधिक बुलंद
कानपुर नगर में जबसे कमिश्नरेट लागू होने के बाद दबंगों के हौसले पहले से भी अधिक बुलन्द हो गए है ,कांशीराम कालोनी पनकी निवासी महिला पत्रकार रेशमा बेगम और उसकी दो बेटियों के साथ किया झगड़ा,दबंगो के हौसले इस कदर बुलन्द है घर पर बैठी महिला रेशमा बेगम और उसकी दो नाबालिग बेटियो के साथ किया गली गलौच और हाथापाई बेटियों की उम्र लगभग 12 साल एक 14 साल पत्रकार महिला ने 112 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई, मौके पर आई पुलिस समझा बुझाकर चली गयी लेकिन दबंग नही माने,पुलिस के जाते ही 10-12लड़के महिला पर हुए हावी और महिला को 12 बजे तक गन्दी गन्दी गालियां देकर परेशान करते रहे इसके बाद महिला ने दोबारा 112 नम्बर डायल करके पुलिस बुलाई, दोबारा आयी पुलिस ने चौकी पर प्रार्थना पत्र देने की सलाह दी और कहा प्रार्थना पत्र पर पूरी कार्यवाही होगी, पुलिस112 के जाने के बाद दबंगो ने पूरी रात गन्दी गालियां देकर महिला को परेशान किया,दबंगो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि पुलिस भी कुछ भी नही कर रही है
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,