*कानपुर नगर, दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
कानपुर नगर24दिसम्बर2022*मण्डलायुक्त ने कानपुर के स्वरूप की संकल्पना को साकार करने हेतु गठित की कमेटी
आजादी के 100 वर्ष पर कानपुर का स्वरूप कैसा हो इस संकल्पना को साकार करने हेतु मण्डलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी विजन कानपुर/2047 के तत्वाधान में आज कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के मध्य विचार विमर्श कार्यक्रम संवाद का आयोजन राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, निदेशक आई0आई0पी0आर0 श्री वंशा सिंह, निदेशक एन0एम0आई0 श्री डी0 स्वेन, संयुक्त कृषि निदेशक डा0 महेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि श्री चौधरी अरूण कुमार एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 महेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कानपुर के कृषि क्षेत्र के परिदृश्य पर प्रकाश डाला।
मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने कहा कि आज आवश्यकता है एक विजन को विकसित करने की। उन्होंने कहा कि कानपुर का बेहतर विकास, चौतरफा विकास व समुचित विकास बिना कृषि सेक्टर को जोड़ें संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है देश ने दुनिया के सामने कई क्षेत्रों में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। देश को विकसित बनाने में कृषि सेक्टर का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए कानपुर/2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के साथ परिचर्चा व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक क्षेत्र में आ रही छोटी-छोटी समस्याओं का हम नयी तकनीकी के माध्यम से उनका समाधान करा सकें। उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर में कृषकों को बहुत कम आमदनी होती है इसलिए कृषकों को चाहिए कि वह कृषि के साथ-साथ सब्जियों का उत्पादन, दुग्ध व्यवसाय, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि को भी कृषि के साथ जोड़े जिससे थोड़ी-थोड़ी आमदनी कर अधिक मुनाफा कमाया जा सके व किसानों की आय दुगनी हो सके ऐसा करने से यदि किसान का कहीं एक तरफ नुकसान होगा तो वहीं दूसरी तरफ से उसकी भरपाई हो जाएगी।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे देश, हमारा प्रदेश व हमारा शहर कैसा होगा उसका डाक्यूमेन्ट बना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिये किसानो की आय में वृद्धि करानी होगी। इसके लिये किसानो को गौ आधारित खेती व प्राकृतिक खेती से जोडना होगा व कलस्टर के रूप में बढाने हेतु कार्य करना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार ने कहा कि मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा व मार्गदर्शन में कानपुर नगर को कैसे विकसित बनाये इस पर कार्य किया जा रहा है और विभिन्न सेक्टरों के साथ संवाद, परिचर्चा कर उनके सुझाव प्राप्त कर एक प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं प्रतिनिधियों के मध्य पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया जो दो भागों में बांटा गया था, जिसके अंतर्गत पहला पैनल डिस्कशन प्राकृतिक खेती, औद्यानिक खेती, खाद्य प्रसंस्करण, विविधीकरण, कृषि विपणन एवं निर्यात पर चर्चा, जिसमें विशेषज्ञ डॉ0 करम हुसैन, डॉ0 खलील खान, डॉ0 राजीव, श्री पवन कुमार, डॉ0 डी0 स्वेन, श्री कमलदीप सिंह, श्री जय नारायण सिंह, श्री सत्यभान, श्री हरिशरण सिंह, श्री राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
दूसरा पैनल डिस्कशन कृषि क्रेडिट, कृषि निवेश एवं उत्पादन/आय वृद्धि पर चर्चा, जिसमें विशेषज्ञ डॉ0 पी0के0 कटियार, डॉ0 के0एन0 तिवारी, श्री दीपेन्द्र शुक्ला, डॉ0 महक सिंह, श्री विवेक चतुर्वेदी, डॉ0 मनोज कटियार, डॉ0 प्रसून वर्मा, श्री अशोक सिंह, डॉ0 महेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया।
—————————
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*