जिलाधिकारी अपडेट 24 दिसम्बर 2022 कानपुर नगर।
कानपुर नगर24दिसम्बर2022*जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा के दौरान दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए जाए :-
◆ समस्त उपजिलाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र के दो धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण तहसीलदार/ नायब तहसीलदार के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे । निरीक्षण के दौरान यह भी देखे की किसी भी प्रकार से फर्जी धान खरीद न होने पाए ।
◆ समस्त उप जिलाधिकारी धान क्रय केंद्रों में अलग-अलग राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए धान खरीद की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।
◆ जिलाधिकारी ने धान खरीद में रुचि न लेने के दृष्टिगत ए0 आर0 कोऑपरेटिव का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
◆ पी0सी0यू0, के केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में रुचि ना लेने के दृष्टिगत स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए ।
◆ जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद हो तथा खरीद हुए धान को समय से मिल को प्रेषित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री सतीश चंद्र डिप्टी आरएमओ, समेत समस्त उपजिलाधिकारी व अन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*