कानपुर नगर24दिसम्बर2022*कानपुर हुआ रोमांचित,बोट क्लब जनता के लिए खुला
_________________________
वर्षो से प्रतीक्षित कानपुर बोट क्लब रोमांचक वातावरण में गंगा नदी के अटखेलियो के बीच जनता के लिए खोल दिया गया।
सबसे पहले बोट क्लब के अध्यक्ष आयुक्त कानपुर मंडल डॉक्टर राजशेखर तथा बोट क्लब के तीनों सचिव नीरज श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी नगर, तथा सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण ने शुल्क देकर टिकट खरीदा और उत्साहित जन समुदाय के साथ बोट क्लब परिसर में प्रवेश किया।
बोट क्लब ने प्रात कालीन घूमने वालो के पहले सदस्य के रूप में आजाद नगर निवासी गिरधारी लाल तिवारी तथा प्रताप अग्रवाल ने पहला मासिक पास जारी करवाया।
इसी प्रकार विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ नागरिकों और उन्नत किसान महेंद्र बहादुर सिंह को बोट क्लब समिति की ओर टिकट दिया गया ।
बोट क्लब संचालन क्षेत्र का फीता काट कर सुभारंभ पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड एवम् वरिष्ठ नागरिक ने किया।
फीता कटते ही वर्षो से बोट क्लब शुभारंभ की प्रतीक्षा कर रहे जन समुदाय ने बोट क्लब में प्रवेश किया जहा गंगा नदी का रमणीय वातावरण औऱ हिलोर लेती गंगा की लहरों में सबका मन मोह लिया।
बताते. चले कि, विगत 9 दिसम्बर को माननीय मुख्य मंत्री जी. ने. बोट क्लब. परियोजना, अन्य योजनाओं के साथ लोकार्पित की।
बोट क्लब मे विशाल जान समुदाय के साथ जिला प्रशासन तथा विभागो के अधिकारी प्रमुख रूप से जिला अधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, उपाध्यक्ष केडीए अरविंद सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर जिला अधिकारी नगर, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण ने इस शुभारम्भ अवसर पर भागीदार बन कर कानपुर मे एक सयुक्त विभागीय साझेदारी में विकसित किए गए बोट क्लब में अपनी भागीदारी की अनुभूति कराई।
स्कूल के लगभग 200.बच्चों का उत्साहित मन रोमांच से युक्त दिख रहा था।
डाक्टर राज शेखर उत्साही और
रोमांचित होकर बताते हैं कि वर्षो से इंतजार कर रही इस योजना को कानपुर की जनता को देना उनकी प्राथमिकता रही, क्योंकि इस योजना से कानपुर की राष्ट्रिय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग होगी, पर्यटन और रोमांच के क्षेत्र मे कानपुर चमके गा ।
सचिव बोट क्लब नीरज. श्रीवास्तव ने. बताया कि कानपुर की. इस परियोजना की परिकल्पना वर्ष 2006. मे, उन्होंने ने उपाध्यक्ष के डी य़े. दीपक कुमार को दी, उनकी. सैद्धांतिक मंजूरी के बाद, इसे वित्तपोषण के लिए, पर्यटन विभाग भारत .सरका भेजा गया था , बाद मे वर्ष 2011 मे इसे तत्कालीन कमिश्नर अमित घोष ने इसे स्थानीय वित्तपोषण से निर्माण करने की योजना दी,अधिकारियों के नियमित. ट्रांसफर होते रहने से इस पर निर्णय लेने में विलंब होता रहा, अंततः 2015 मे कमिश्नर इफ्तिखार उद्दीन तथा उपाध्यक्ष के डी ये जयश्री भोज ने. इसे के डी. ये की. अवस्थापना निधि से वित्तपोषण स्वीकृति किया, 2016 मे निर्माण. आरम्भ हुआ,
वर्ष 2020 मे आयुक्त. राजशेखर ने इसके मह्त्व को. देखते हुए त्वरित कार्यवाही तथा नियमित समीक्षा आरम्भ की, औऱ इस परियोजना को गति मिलने लगी रुके हुए कार्यो को, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्राथमिकता मे रख कर शेष वित्तपोषण उपलब्ध कराया,
उन्होंने कहा की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, पी ए सी 37 वाहिनी, तथा महा निरीक्षक पी ए सी मध्य जोन का. सहयोग, विशेष सहयोग नीरज श्रीवास्तव का रहा, साथ.ही इसके निर्माण मे सिंचाई विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, ।
उन्होंने कहा की मीडिया के सभी यूनिट अखबार और टी वी चैनल का इसके निर्माण की 16 वर्षो की रोमांचक यात्रा मे बड़ा सहयोग मिला, उन्होंने. सभी. का. आभार व्यक्त किया।
भविष्य की प्रसार की योजना के बारे में डाक्टर राज शेखर ने बतया की, जिलाधिकारी विशाख जो, केरल से है, उनसे कहा है की, केरल के पर्यटन विभाग से. अनुरोध कर किसी हाउस. बोट संचालक. कम्पनी. को. कानपुर बोट क्लब आमंत्रित कर भ्रमण करवा. दे ,और हाउस बोट संचालन की संभावना दिखा दे, जो bithoor तक इसका संचालन करे जिसमें रात्रि प्रवास भी किया जा सके।
बोट क्लब का उद्देश्य, जल क्रीड़ा के आयोजन, प्रशिक्षण कैम्प, गंगा. वाटर रैली कानपुर से प्रयागराज ,क्याकिंग एसोसिएशन के सहयोग से तथा रोइंग एसोसिएशन के सहयोग से, राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के, आयोजन,
नीरज श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि नदी किनारे के बच्चों को जल क्रीड़ा का प्रशिक्षण और षिक्षा लिए जल क्रीड़ा अकादमी का विकास करना भी बोट क्लब का प्रमुख उद्देश्य है।
रोज आने वाले यहा गंगा नदी के किनारे सूर्योदय तथा सूर्यास्त का प्राकृतिक दृश्य के साथ बोटिंग कर. सकेगें, शाम के गंगा आरती के साथ बैराज पर लेजर शो के विहंगम दृश्य के साथ. रोमांचित. हो कर गोवा. और. अन्य समुद्री. तटों जैसा अनुभव कर सकेगें ।
घाट पर संगीत की महफिल भी, बनारस की तर्ज़ पर लगेगी।
शुभारंभ अवसर पर लखनऊ से. नेवी के कमाण्डर और रोइंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष सुमित घोष ने इसे, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी उपयुक्त बताया।
जल क्रीड़ा के विशेषज्ञ लखनऊ से आए सर्व मित्र भट्ट ने कानपुर बोट क्लब को, इंडिया के प्रमुख बोट क्लब का दर्जा बाला बताया।
नीरज श्रीवास्तव ने बताया की इस प्रकार स्टेडियम नुमा घाट बाला बोट क्लब. देश मे. और कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय रोइंग संघ से बात की है कि मार्च 2023 के. करीब राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के. आयोजन कराए।
देर शाम तक बोट क्लब मे ज़न समुदाय की भीड़ आती जाती रही, खानपान के मेले. मे उपलब्ध लजीज व्यंजन के मोटर बोट स्पीड मोटर बोट तथा वाटर स्कूटर और ड्रैगन बोट मे राइड करने बालों की लाइन लगी रही।
डाक्टर राज शेखर ने बताया कि बोट क्लब परिसर में 22.केमरा, 18 सुरक्षा गार्ड, 2 गोता खोर की ड्यूटी लगाई है,
उन्होंने कहा की अभी इस प्रकार के बोट संचालन के लिए. एजेंसी का अभाव है अतः
बोट संचालन अभी ट्रायल पर कराया जा रहा है ।
नियमित गीत संगीत की धारा बहती रहे इसके लिए साउंड सिस्टम तथा उद्घोषणा सिस्टम भी लगाया गया है।
जरूरत मंद के लिए, 2 व्हीलचेयर, छोटे बच्चों के लिए. गाड़ी, प्रवेश के बाद बोट क्लब परिसर में आने के लिए करीब 400 मीटर की. दूरी के लिए जरूरत मंद के लिए इ रिक्शा भी, उपलब्ध है।
आयुक्त ने कानपुर की जनता से आह्वान किया कि. अब. छुट्टियां मे बाहर ना जाए. रिश्तेदारों को भी. कानपुर बुलाए और अनुभूति करे कि कानपुर मे पर्यटन भी है और रोमांच भी है।
सुबह के आरंभ के समय करीब 75 बलिष्ठ नागरिक को सम्मान स्वरूप प्रवेश शुल्क प्रायोजित किया गया, 150 विद्यार्थियों के प्रवेश शुल्क को भी उत्साहवर्धन हेतु प्रायोजित किया गया।
154 लोगों ने टिकट लेकर बोट क्लब का आनंद लिया शाम तक 379 लोगों ने क्लब मे रोमांच का लुत्फ उठाया ।
शाम की गंगा आरती और लेजर शो मे काफी लोगो के आने की संभावना है।
बोट राइड मे 65 लोगों ने टिकट लेकर आनंद लिया इसके अतिरिक्त करीब 50 विभिन्न वर्गों के लोगों की राइड प्रायोजित बोट क्लब समिति की ओर से की गई।
शाम के गंगा आरती तथा लेजर शो मे 300 के करीब और कानपुर के लोगों की भागीदारी होगी
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*