कानपुर नगर23सितम्बर24*महलवाल इंटरनेशनल सर्विसेस द्वारा 2दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जल जीवन मिशन हर घर नल योजना अंतर्गत विकास खण्ड सभागार चौबेपुर में महलवाल इंटरनेशनल सर्विसेस द्वारा 2दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत से की महिलाओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बन रही पानी की टंकी के माध्यम से होने वाले पानी सप्लाई को घर घर कैसे पहुँचाया जाएगा व ग्राम वासी जल का संरक्षण कैसे करें जानकारी दी गई कार्यक्रम आयोजक ब्लॉक समन्वयक अरविंद पाल द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि पानी टंकी का संचालन ग्राम वासियों द्वारा ही किया जायेगा जिसके लिए गांव के ही युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसके अलावा प्रत्येक राजस्व ग्राम से 5 -5महिलाओं का चयन किया गया जो प्रत्येक घर मे जाकर के पानी गुणवत्ता की जांच करेंगी ताकि ग्राम वाशियों को पीने योग्य साफ पानी मिल सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की जांच हेतु गठित मॉनिटरिंग यूनिट डी पी एम यू से आदित्य कुमार ,आशीष कुमार , पूर्व मंडल अध्यक्ष अमिताब त्रिपाठी, उत्कर्ष अग्निहोत्री अनुज मिश्रा जी ADO ISB, अरविंद कुमार जी ADO C , अभिषेक गुप्ता लेखाकार, अनुज पाल BMM,दुर्गेश तिवारी जी ,श्याम पाल, सोनी, अजय सिंह, व प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार तथा महिलाओं ने भाग लिया
More Stories
कानपुर नगर,21दिसम्बर24*मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा जयपुरिया उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया
कौशांबी21दिसम्बर24*भवंस मेहता विद्याश्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम की विभूतियों ने भी किया सराहना*
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*