कानपुर नगर23नवम्बर23*आयोग द्वारा शेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यकम जारी
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राजेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य वर्तमान समय में गतिमान है। आयोग द्वारा शेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यकम जिसमें दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) से दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक, विशेष अभियान तिथियां दिनांक 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार), दिनांक 26 नवम्बर, 2023 (रविवार), दिनांक 02 दिसम्बर, 2023 (शनिवार), दिनांक 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार) एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवधि में जनसामान्य नाम सम्मिलित कराने हेतु अपना आवेदन प्रारूप-6 में किसी प्रविष्ट को मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 में एवं किसी प्रविष्ट की त्रुटि को सही कराने हेतु, स्थान परिवर्तन, डिप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र आदि के लिए प्रारूप-8 पर आवेदक अपने मतदेय स्थल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। विशेष अभियान तिथियों पर बी०एल०ओ० भी मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें।
उन्होंने जनसामान्य से अपेक्षा की है कि जिन मतदाताओं का नाम पूर्व से विधानसभा निर्वाचक नामावली, नगर निगम निर्वाचक नामावली, पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज है, या उनके पास पूर्व से मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध है ऐसे मतदाता भी अपना नाम वर्तमान प्रकाशित मतदाता सूची में देखकर आश्वस्त हो लें, ताकि निर्वाचन के समय उन्हे मतदान करने में असुविधा न हों।
—————-
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण