कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
दिशा की बैठक
तहसील नर्वल के अन्तर्गत घूरे खलिहान, चारागाह व तालाब पर कुल 113 गाटों पर अवैध कब्जा पाया गया। अवैध अतिक्रमण कर्ता के विरुद्ध उ0प्र0 राजस्व सहिंता की धारा 67 के अन्तर्गत बेदखली की कार्यवाही तहसीलदार न्यायिक नर्वल के न्यायालय पर विचाराधीन है। वाद का निर्णय होने के पश्चात नियमानुसार अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही की जायेगी, इसके साथ ही उ0प्र0 राजस्व सहिंता की धारा 67 के कुल 18 वादों का नियमानुसार निस्तारण कर अतिक्रमण कर्ताओ के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुये अवैध को हटवाया गया। अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण किया जा रहा है।
More Stories
रोहतक14अक्टूबर25*हरियाणा सरकार मृतक आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार एडीजीपी के परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है-कम्युनिस्ट
कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*
कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025*जिला पंचायत की 15 अक्टूबर को आयोजित बैठक*