July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर23दिसम्बर2022* कानपुर नगर में कैंट अवस्थित डबाका नाला व गोला घाट नाले का निरीक्षण किया गया।

कानपुर नगर23दिसम्बर2022* कानपुर नगर में कैंट अवस्थित डबाका नाला व गोला घाट नाले का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी अपडेट 23 दिसंबर 2022 कानपुर नगर।

कानपुर नगर23दिसम्बर2022* कानपुर नगर में कैंट अवस्थित डबाका नाला व गोला घाट नाले का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
अपर नगर आयुक्‍त को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन नालों में बायो रैमिडिएशन का कार्य कराया जा रहा है वहां बायो रैमिडिएशन के पूर्व एवं उसके उपरांत बी.ओ.डी./सी.ओ.डी. लेवल की टेस्टिंग कराकर बायो रैमिडिएशन कार्य की गुणवत्‍ता सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नाले में पानी के अधिक इनफ्लो होने पर बायो रैमिडिएशन की मात्रा भी तद्नुसार नियंत्रित की जा सके।
 अपर नगर आयुक्‍त को यह भी निर्देशित किया गया कि उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर बायो रैमिडिएशन के मानको के संबंध में परफॉरमेंस पैरामीटर निर्धारित कर नियमित अनुश्रवण किया जाए कि नालों से किए जा रहे डिस्‍चार्ज का बी.ओ.डी. और सी.ओ.डी. लेवल मानक के अनुरूप हो।
 गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि इन नालों के पानी को टैप करने के लिए पंपिंग स्‍टेशन और एस.टी.पी. तक पहुंचाने के लिए नेटवर्क विकसित किए जाने के संबंध में डी.पी.आर. बनाई जाए। साथ ही सी.ई.ओ. कैण्‍टोनमेंट बोर्ड से अपेक्षा की गई कि कैंट क्षेत्र में पंपिंग स्‍टेशन स्‍थापित किए जाने हेतु आवश्‍यक अनापत्ति प्रमाण पत्र समयांतर्गत उपलब्‍ध कराया जाए।
 क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंट बोर्ड के अधिकारी के साथ बैठक करते हुए उनके आबादी क्षेत्र से निकलने वाले डिस्चार्ज के निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर ,परियोजना प्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.