July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर23दिसम्बर2022*स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कानपुर नगर23दिसम्बर2022*स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कानपुर नगर23दिसम्बर2022*स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0 9 रावतपुर, कानपुर में किसान सम्मान दिवस एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल योजनान्तर्गत तिलहन मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ श्रीमती नीलिमा कटियार, मा० विधायक, कल्यानपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मेले में कृषि (बीज/कृषि रक्षा/मृदा परीक्षण), रेशम, उद्यान, इफको, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य प्रसंस्करण, फसल बीमा आदि पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के स्टाल लगाये गये। मेला में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों ने साहित्य प्राप्त कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 36 कृषकों को पुरस्कार जनपद स्तर एवं 49 कृषकों को पुरस्कार विकास खण्ड स्तर पर कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों यथा उद्यान, पशुपालन, गन्ना, रेशम, मत्स्य एवं दुग्ध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया। जनपद स्तरीय 18 प्रथम पुरस्कार रू० 7000.00 प्रति कृषक प्रदान किया गया, जिसमें छः कृषक कृषि, चार-चार कृषक उद्यान एवं पशुपालन तथा दो-दो कृषक गन्ना एवं मत्स्य विभाग के पुरस्कृत किये गये। इसी प्रकार रू0 5000.00 प्रति कृषक द्वितीय पुरस्कार के रूप में 18 कृषकों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें क्रमशः छः कृषक कृषि, चार-चार कृषक उद्यान एवं पशुपालन तथा दो-दो कृषक गन्ना एवं मत्स्य विभाग को दिया गया। विकास खण्ड स्तरीय कुल 49 पुरस्कार रू० 2000.00 प्रति कृषक की दर से दिया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना, रेशम एवं दुग्ध विकास विभाग के लाभार्थी कृषक शामिल थे। पुरस्कृत सभी कृषकों को मा० मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पुरस्कृत धनराशि बजट अभाव के कारण सम्बन्धित कृषक के बैंक खाते में डी०वी०टी० के माध्यम से स्थानान्तरित की जायेगी। जनपद स्तर पर श्री दलपत सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोहरा, विकास खण्ड घाटमपुर ने 71.20 कुं०/हे० का गेहूँ उत्पादन प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री रामप्रसाद, निवासी ग्राम फत्तेहुरी, विकास खण्ड बिधनू ने फसल सामान्य धान में 69.90 कुं०/हे० का उत्पादन प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ।
सम्मान समारोह में श्री चौधरी अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों को सम्बोधित करते हुये कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला।
सम्मान समारोह में श्री विशाख जी०, जिलाधिकारी कानपुर नगर ने कृषकों को विभिन्न प्रकार की नई कृषि तकनीकी को अपनाने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि आजादी के 100वें वर्ष पर कानपुर नगर में कृषि क्षेत्र का स्वरूप कैसा होगा? इस विषय पर परिचर्चा करने हेतु दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के प्रगतिशील कृषकों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने क्लस्टर आधारित कृषि करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया ।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार, मा० विधायक कल्यानपुर द्वारा सम्मानित कृषकों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपनी परम्परागत विधि में परिवर्तन कर नई कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि को आगे ले जाने का कार्य किया है। साथ ही उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार एक परिवार के मुखिया की तरह कार्य कर रही है तथा किसानों के हित की अनेक योजनाओं यथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड,
कृषि यंत्र वितरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती आदि को लाकर धरातल पर चलायी जा रही है। उन्होनें कहा कि किसानों का उद्देश्य न सिर्फ मनुष्य का पेट भरने का हो बल्कि उनके द्वारा पोषित भोजन उपलब्ध कराना हो ।
गोष्ठी में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डा० महक सिंह (तिलहन), डा० संजीव सचान (सब्जी) एवं डा० मनोज कटियार (दलहन) ने कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी कृषकों को दी तथा वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों द्वारा उठायें गयी कृषि तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया। मंच का संचालन श्री शिव आसरे पाण्डेय, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी (कृषि रक्षा) द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर श्री महेन्द्र सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर एवं कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अधिकाधिक प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे ।

कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपी आजतक
————————-

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.