July 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।

कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।

कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।

कानपुर नगर से संजय कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दि. 23.7.2025 को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एवं कानपुर मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति से निःशुल्क रूप से प्रदत्त पर्यावरण के प्रमुख संघटक पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा की अगुआई में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रजातियों के 500 से अधिक वृक्ष लगाये गये।
इस अवसर पर संस्थान कर्मियों, उ.प्र.मेट्रो कार्पोरेशन लि. कर्मियों, कल्पतरू प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल लि. कर्मियों तथा संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान परिसर में बड़े उत्साह से विभिन्न प्रजाति के पौधे यथा-आम, जामुन, अशोक, नीम, शहतूत, अमलतास आदि के पौधे लगाकर उनके संवर्धन का संकल्प लिया गया।
इस अवसर संस्थान में हरियाली पर हर्ष व्यक्त करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि-हरियाली से ही खुशहाली है। प्रकृति हमारे जीवन के कण-कण में समाई हुई है। यह मातृवत हमारा पालन करती है। जीवन दायिनी हवा, पानी और प्रकाश सभी को समान रूप से प्रकृति द्वारा मुफ्त दिये जाते हैं। मानव अपने स्वार्थ के लिये धरती का गहना कहे जाने वाले पौधों की निरंतर कटाई कर रहा है, जिसके भविष्य में और भी घातक दुष्परिणाम होंगें। पेड़ों की संख्या घटने से वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ रहा है और ग्लेशियर पिघलने से समुद्र का जलस्तर भी बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप समुद्र तट पर स्थित या कम ऊंचाई वाले नगरों के जलमग्न होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हम सबको प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना चाहिये। इसी में हमारा हित निहित है।
कार्यक्रम में उ.प्र.मेट्रो कार्पोरेशन लि. के साथ परियोजना से जुड़े कल्पतरू प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल लि. के श्री सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक, श्री फिराट केओसी, परियोजना प्रबंधक सहित श्री प्रशांत गुसाईं, श्री परविंदर सिंह, श्री राकेश जुयाल, श्री व्ही.बालकामेश्वर राव, श्री धीरज मिश्र, श्री राहुल कुमार, श्री हिमांशु द्विवेदी एवं श्री सुदीप कुमार उपस्थित रहे।
प्रो.सीमा परोहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ संस्थान से श्री अशोक गर्ग, डॉ.विनय कुमार, श्री अनूप कनौजिया, श्री बृजेश कुमार साहू, श्रीमती अनंत लक्ष्मी, श्री वीरेन्द्र कुमार, डॉ.सुधांशु मोहन, श्री अखिलेश कुमार पांडेय, डॉ.लोकेश बाबर, श्री विवेक प्रताप सिंह सहित संस्थान द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त नवांगतुक छात्र-छात्रायें भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं श्री दया शंकर मिश्र, निदेशक के निजी सचिव व श्री उमेश चंद्र पांडेय का विशेष य़ोगदान रहा।

( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.