कानपुर नगर23जुलाई25*आबंटित सीलिंग भूमि पर 1976 से कृषि कार्य व काबिज होने के बावजूद मालिकाना हक दिया जाय-अभिजीत सिंह साँगा
1970 में पूर्वी पाक (बांग्लादेश) से आए हुए 106 विस्थापित गरीब हिन्दू परिवारों को पुनर्वास विभाग द्वारा आबंटित सीलिंग भूमि पर 1976 से कृषि कार्य व काबिज होने के बावजूद मालिकाना हक न मिलने के सम्बन्ध में।
अवगत कराना है कि वर्ष 1970 में पूर्वी पाक (बांग्लादेश) से आए हुए 106 विस्थापित गरीब हिन्दू परिवारों को रुद्रपुर कैम्प (नैनीताल) में शरण प्रदान करने के बाद सन 1976 में पुनर्वास विभाग द्वारा ग्राम-भौंती प्रतापपुर, जनपद-कानपुर नगर में सीलिंग भूमि से 5-5 बीघा भूमि प्रति परिवार कृषि कार्य हेतु आवंटित की गयी थी। तत्कालीन राज्यपाल महोदय द्वारा भी उक्त भूमि के विकास एवं गृह निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी। वर्ष 1976 से अब तक सभी विस्थापित परिवार आवंटित भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहे है। परन्तु 46 वर्ष व्यतीत हो जाने के पश्चात भी उक्त आवंटित भूमि का विस्थापित परिवारों के नाम पट्टा अभिलेखीकरण न होने व मालिकाना हक न मिल पाने के कारण शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है एवं राजस्व अभिलेखों में नाम न होने के कारण कुछ गरीब विस्थापित परिवारों की आवंटित भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा भी कर लिया गया है।
आपसे अपेक्षा है कि उक्त 106 विस्थापित गरीब हिन्दू परिवारों को आवंटित भूमि का राजस्व अभिलेखों में अंकन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिससे विस्थापित गरीब हिन्दू परिवार भी शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
(अभिजीत सिंह सांगा) विधायक 210-बिठूर, कानपुर नगर
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली