कानपुर नगर23जनवरी2023*केस्को विभाग ओटीएस स्कीम के तहत ग्राहकों के साथ कर रही है चीटिंग।
बारादेवी केस्को ऑफिस का मामला सामने आया ओटीएस के तहत 6 किस्त जमा करने के बावजूद भी बकाया खत्म नहीं नहीं हो पाया।
बारादेवी केस्को प्रबंधक से बात करने पर केस्को उपभोक्ता को जिम्मेवार ठहराया केस्को अधिकारी अपनी गलती को मानने को नहीं है तैयार उपभोक्ता का कहना है कि मैं ऑफिस का बराबर चक्कर लगाता रहा ओटीएस (संशोधन) कर्मचारी समीर मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं कभी नमाज पढ़ने चले जाते हैं कभी सरवर नहीं आने की बहाना बताते हैं विभिन्न प्रकार के बहानेबाजी करते हैं।
मामला उस समय का है जब नवंबर महीने में केस्को विभाग में हड़ताल चल रहे थे उसी बीच ओटीएस किस्त जमा होना था मौके पर मौजूद ओटीएस कर्मचारी समीर ने बिल जमा करवाने से मना कर दिया लेकिन फिर भी उपभोक्ता प्रबंधक से निवेदन कर किस्त जमा करवाया। पूर्णता उसके बाद भी बकाया खत्म नहीं हो पाया

More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला