*कानपुर नगर, दिनांक 22 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर22सितम्बर23*मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0, जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह, जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी कन्नौज शुभरान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक के0के0 सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यकी रजनीश राजपूत व सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-
◆ सी0एम0 डैसबोर्ड की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये की विभागों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये की डैसबोर्ड में जो भी सूचनायें अपलोड की जाये वह त्रुटि रहित हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की समीक्षा सी0एम0 डैसबोर्ड में निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही होगी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर समस्त विभाग अपनी अद्यावधिक सूचना 30 तारीख तक अपलोड करना सुनिश्चित करें।
◆ 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये की समस्त कार्यदायी संस्थाये 30 सितम्बर तक सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपना डाटा सही करा लें, जो निर्माणाधीन कार्य पोर्टल पर अपलोड नही है उन्हें अपलोड करा लें। सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर डाटा सही अपलोड न होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था का दायित्व निर्धारित कर जवाब देही तय की जायेगी।
◆ अधीक्षण अभियन्ता नलकूप यांत्रिक एवं विद्युत दोष से खराब राजकीय नलकूपों को ठीक कराकर तत्काला आख्या उपलब्ध कराएं।
◆ जनपदो में मॉडल उचित दर दुकनों हेतु भूमि चिन्हित कराकर माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कराया जाये।
◆ जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की पाइप लाइन बिछाने में कार्यदायी संस्था द्वारा जो भी रोड कटिंग की गयी है कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात समय से उस रोड को रिस्टोर कराया जाये।
◆ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की जिलाधिकारियों द्वारा कार्य की गुणवत्ता व मानक की जांच करायी जाये, गुणवत्ता खराब होने य कार्य समय से न होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
◆ निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की जनपदों में यह सुनिश्चित कराया जाये की किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश हाईवे में न आने पाये, इसके लिये हाईवे मेें बने अवैध कटों का चिन्हाकन कराकर उनको बन्द कराया जाये। मिशन मिलियन सेक्सड कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत अच्छी प्रगति सुनिश्चित की जाए। पालतू पशुओं को खुला छोड़ने पर संरक्षक से जुर्माना वसूला जाए। लम्पी स्किन डिसीज के अन्तर्गत शत-प्रतिशत दुधारु पशुओं का टीकाकरण कराया जाये।
◆ जनपदों में यह सुनिश्चित कराया जाये की विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास किसी भी प्रकार का जल भराव एवं गन्दगी न रहे।
◆ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष अपेक्षित उपस्थिति नहीं होने के सम्बन्ध में कई जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा पूर्ण जानकारी न उपलब्ध करा पाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देश दिये गये की जिन जनपदों में आंगनबाडी व विद्यालयों में छात्रो की उपस्थिति में सुधार न हो उन जनपदों के अधिकारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
◆ संचारी रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य, प्रशासन तथा पंचायत/नगर निकाय मिल कर काम करें।
◆ हर गांव में कराए गए कार्यों की डिजिटल वर्क डायरी तैयारी की जाए, जिससे यह ज्ञात हो सके की गांव में क्या अच्छे कार्य कराये गये है।
◆ जनपदों में यह सुनिश्चित कराया जाये किसी भी योजना के आवेदन पत्र लम्बित न रहे समय सीमा के अन्तर्गत उनको निस्तारित कराया जाये।
◆ प्रधानमंत्री आवास की योजना की समीक्षा में निर्देश दिये गये की लाभार्थियों को आवास की किस्ते समय से उपलब्ध करायी जाये तथा उनकी सूचना भी पोर्टल पर समय से अपलोड करायी जाये।
——————-
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें