August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22सितम्बर23*कानपुर नगर निगम का बड़ा खेल आया सामने*

कानपुर नगर22सितम्बर23*कानपुर नगर निगम का बड़ा खेल आया सामने*

कानपुर नगर22सितम्बर23*कानपुर नगर निगम का बड़ा खेल आया सामने

 

👉 उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां नगर निगम में भष्टाचार देखने को मिला है नगर निकाय चुनाव 11 मई को हुआ था सम्पन्न जिसमें तीन आउट सोर्सिंग कर्मीयो ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिनके नाम मो० कैफ वारसी जोन 2 दुसरा आउट सोर्सिंग कर्मचारी अनिल सुमन व ओम प्रकाश जोन 6 ने चुनाव लड़ा था जिसमें तीनों आउट सोर्सिंग कर्मचारी की हार हुई थी चुनाव लड़ने से पहले नगर निगम अधिकारी द्वारा इनको नोटिस दिया गया की अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो आप तीनों को निष्कासित कर दिया जाएगां बड़ा खेल तो अब आया सामने जिसके बाद दो आउट सोर्सिंग कर्मचारी को जिनके नाम अनिल सुमन व ओम प्रकाश पर कार्यवाही की गई लेकिन तीसरा चुनाव लड़ने वाला आउट सोर्सिंग कर्मचारी मो० कैफ वारसी पर नगर निगम के कुछ अधिकारी व सफेद पोश नेता के आशीर्वाद द्वारा ड्यूटी पर ले लिया गया और दो कर्मचारियों को नहीं लिया गया अगर कार्यवाही की गई तो तीनों पर होनी चाहिए थी वही मो० कैफ वारसी पर कार्यवाही क्यों नही हुई अभी तक जबकि मो० कैफ वारसी के नाम पर डम्फर जिसका न० up 78 gt 8597 एलाट है देखना अभी बाकी है नगर निगम कर्मचारी अब क्या कार्यवाही करते हैं मो० कैफ वारसी पर

*अगले भाग मे भष्टाचार का करेगें नया खुलासा*