कानपुर नगर22सितम्बर2023*कूड़े के ढेर पर बैठे सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
आप देख रहे है यूपीआजतक हिन्दी न्यूज़ चैनल, वीडियो में देखें ,सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय के ठीक बगल में ही एक ऐसा कूड़े का ढेर है,जो कि देखने लायक, काबिले तारीफ़ है। ये कूड़े का ढेर,कानपुर नगर की,”क्लीन कानपुर, ग्रीन कानपुर” की पोजीसन में चार चाँद लगाने का काम कर रहा है।
एक पुरानी कहावत है कि जानवर भी अगर कहीं बैठता है तो वो भी अपने खुरों या पूँछ से उस जगह को साफ कर लेता है,तभी उस जगह पर बैठता है। परन्तु यहाँ का हाल बहुत ही अजीबोगरीब है, जिन्हें इतनी भयंकर गन्दगी नजर ही नही आ रही है, और तो और इस गन्दगी का सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के स्टाफ पर भी कोई असर नजर नही आ रहा
More Stories
लखनऊ07अगस्त25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7. 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली07 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य समाचार*
आज का राशिफल*07 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*