कानपुर नगर22मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[22/03, 3:48 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: सीतापुर:
*आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बयान*
आजम खान के साथ अन्याय हो रहा- अखिलेश
आजम खान को न्याय जरूर मिलेगा- अखिलेश
परिवार को भी सरकार परेशान कर रही- अखिलेश
बीजेपी झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना रही- अखिलेश
चुनावी बॉन्ड पर बीजेपी जवाब नहीं देती- अखिलेश
अंत में सच्चाई की जीत होती है- अखिलेश
पीडीए ही एनडीए को हराएगा- अखिलेश
समय बहुत बलवान होता है- अखिलेश
जनता वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही- अखिलेश
बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है – अखिलेश.
[22/03, 4:01 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
इंडिया गठबंधन से पल्लवी पटेल ने नाता तोड़ा, इंडिया गठबंधन से अलग हुआ अपना दल पल्लवी गुट, पल्लवी ने की पुष्टि, अब अपना दल से कोई नाता नहीं, पल्लवी पटेल तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा। अन्य प्रत्याशी अभी नहीं मिल रहे हैं।
[22/03, 4:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
18 माह में तैयार हो जाएगा राम मंदिर,
अभी दो रामनवमी तक नहीं हो पाएगा राम लला के ललाट पर सूर्य अभिषेक
अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न,अभी दो रामनवमी तक राम लला के ललाट पर नहीं हो पाएगा सूर्य अभिषेक,
18 माह में तैयार हो जाएगा मंदिर का प्रथम तल,द्वितीय तल, शिखर, परकोटा से शेषावतार मंदिर, सप्त ऋषि मंदिर, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का आधा भाग,
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, कोशिश की जा रही है मंदिर का प्रथम स्थल, द्वितीय तल, शिखर, परकोटा शेषावतार मंदिर सप्त ऋषि मंदिर समेत 18 माह में सारे निर्माण पूरे हो जाएं,
रामनवमी में 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या, 14 अप्रैल 15 अप्रैल 16 अप्रैल व 17 अप्रैल तक श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव, जब तीन दिन आएंगे श्रद्धालु तो जाने में भी श्रद्धालु को लगेंगे 3 दिन, एक हफ्ते में इतनी बड़ी राम भक्ति भीड़ होगी, इनको भोजन कहां मिलेगा, रात्रि निवास कैसे करेंगे, मल मूत्र त्याग कहां होगा, ट्रैफिक कंट्रोल क्या होगा, भगवान के दर्शन कैसे होंगे, इन सभी मुद्दों पर की जा रही है चर्चा,
10 मार्च को लगभग 2 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया राम लला का दर्शन किया,
17 मार्च को लगभग 1 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने किया राम लला का दर्शन, आजकल भी लगभग 1 लाख 25 हजार दर्शन करने का आंकड़ा सामने आ रहा है,
राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक तब होगा जब शिखर बनकर तैयार हो जाएगा, सूर्य अभिषेक की जो तकनीक है वह तब आएगी जब शिखर का निर्माण पूरा हो जाएगा।
More Stories
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी