कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के तत्वावधान में एवं एन.एल.के. एकेडमी, मंधना के सौजन्य से दिनांक-22.12.2024 (रविवार) को संस्थान के नई कालोनी स्थित एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 17 वर्ष तक के कुल 51 बच्चे-बच्चियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की। चित्रकला के लिये ड्राइंगशीट एवं कलर एन.एल.के. एकेडमी, मंधना ने प्रदान किया। चित्रकला प्रतियोगिता के बाद बच्चों को रिफ्रेशमेंट कराया गया। बच्चों के सराहनीय प्रयास के लिये एवं उनके उत्साह वर्धन हेतु बच्चों को प्रमाणपत्र दिये गये।
प्रतियोगिता को चार वर्गों नर्सरी से यूकेजी, ग्रेड-1 से ग्रे़ड-5,ग्रेड-6 से ग्रेड-8 व ग्रेड-9 से ग्रेड-10 में बांटा गया था। विभिन्न वर्गों के विजेता निम्नानुसार रहे- कु.ज्योत्सना पुत्री अंशू, शाश्वत द्विवेदी पुत्र सुनील द्विवेदी, अर्पिता सविता पुत्री मनोज कुमार सविता व काजल पाठक पुत्री सत्य प्रकाश पाठक। विभिन्न वर्गों के विजेता बच्चों को शील्ड प्रदान की गई। कलर एवं प्रमाणपत्र पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी के फूल खिल गये।
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर की भूमिका के लिये एन.एल.के. एकेडमी, मंधना के विशाल चंद्रा, मनीष यादव, रितु चतुर्वेदी, हिमांशु तिवारी एवं दीपिका निषाद द्वारा संस्थान के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (रा.भा.), श्री दया शंकर मिश्र, निजी सचिव, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, श्री अखिलेश कुमार पांडेय, श्री उमेश चंद्र पांडेय एवं श्री सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में श्री संजय चौहान, श्री अनूप कुमार कनौजिया, श्री रमेश कुमार पांडेय, श्री गिरजा शंकर दुबे, श्री राकेश कुमार कटियार, श्री अरविंद कुमार सविता, श्री अतुल सोनकर, श्री धूम सिंह, श्री जयराज सिंह, श्री सुनील कुमार द्विदेदी व श्री अचिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
More Stories
कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का*
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ *पीसीएस की परीक्षा में 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की हुई उपस्थित