कानपुर नगर22जुलाई24*मकान के सामने फैले कंक्रीट बालू मौरम का एक व्यक्ति का विरोध करने के सम्बंध में एसीपी का बयान
दिनांक 21.07.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना-सचेण्डी (चौकी भीमसेन) क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह द्वारा भीमसेन रोड पर राम आसरे पुत्र हरी शंकर ग्राम गढ़ी थाना सचेंडी का बन रहे मकान के सामने कंकरीट, गिट्टी, सीमेंट पूरी रोड पर फैली पड़ी होने से मुख्य आरक्षी द्वारा मना करने तथा अंतर्गत धारा 34 का चालान करने पर बना रहे मकान मालिक द्वारा बहस व अपशब्दों का प्रयोग किया गया उसके बाद मुख्य आरक्षी द्वारा अपशब्द बोल दिए गए थे। उपरोक्त प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा की जा रही है जांचोपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
*बाइट-सहायक पुलिस आयुक्त पनकी सुश्री श्वेता कुमारी।*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*