November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर21नवम्बर24*यातायात_माह पर विशेष अपील *कानपुर वासियों से डीसीपी ट्रैफिक की ओर से अपील:*

कानपुर नगर21नवम्बर24*यातायात_माह पर विशेष अपील *कानपुर वासियों से डीसीपी ट्रैफिक की ओर से अपील:*

कानपुर नगर21नवम्बर24*यातायात_माह पर विशेष अपील *कानपुर वासियों से डीसीपी ट्रैफिक की ओर से अपील:*

कानपुर नगर से नूर आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक

यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं।
➡️ दो पहिया वाहन चलाते समय *हेलमेट* जरूर पहनें।
➡️ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
➡️ शराब पीकर वाहन न चलाएं और गति सीमा का पालन करें।
➡️ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
➡️ नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।
*शीतकालीन मौसम में विशेष ध्यान दें:*
🌫️ फॉग के समय वाहन की रफ्तार नियंत्रित रखें।
🌫️ पार्किंग लाइट का उपयोग करें।
🌫️ आगे और पीछे चल रहे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
🌫️ कम विजिबिलिटी में अधिक सतर्क रहें।
*नोट-* यातायात नियमों का पालन कर अपना और दूसरों का सफर सुरक्षित बनाएं।
*#सुरक्षितयात्रा #यातायात_माह*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.