कानपुर नगर20मार्च25*पनकी पुलिस ने नाले में गिरी गाय की बचाई जान*
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर अंतर्गत काली मठिया के पास बने नाले में गिरी गाय की पुलिस ने बचाई जान
मामला है पनकी गंगागंज के काली मठिया के पास बने नाले में पालतू गाय आपस में लड़ रही थी जिस कारण लड़ते — लड़ते नाले के पास जाकर एक गाय नाले में जाकर गिर गई मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि गहरे नाले में गाय गिर जाने के कारण निकालने में असमर्थ रही लोगों के द्वारा निकालने का भरसक प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए पुलिस को सूचना दी गई तो पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जे.सी.बी को साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही फायर विभाग को सूचना दी गई जहां फायर सर्विस के पुलिस बल अपने संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और पनकी पुलिस के साथ मिलकर उसे निकालने का प्रयास सफल रहा जिससे क्षेत्र में लोगों के द्वारा पन की पुलिस को धन्यवाद दिया गया किया दी पुलिस द्वारा तत्परता न दिखाई जाती तो एक हमारी गाय माता की मौत होना निश्चित था कारण नाला अत्यधिक गहरा था जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है नाले के पानी का बदबू होने के कारणसे पुलिस कर्मियों को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी इस मौके पर प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी उप निरीक्षक, अजब सिंह व सत्यम मौर्य हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह के साथ फायर कर्मियों में हवलदार राकेश बाबू हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार,अनुपम चौधरी, रामवीर, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, प्रमुख रूप से मौजूद रहे

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*