कानपुर नगर20नवम्बर23*सर्किट हाउस के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।
भारत विकसित संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी/संयुक्त सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार श्री सत्यजीत मिश्रा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।
योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन दिनांक 22 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक किया जा रहा है, जिसकी तैयारी की समीक्षा नोडल अधिकारी द्वारा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में अवगत कराया कि यात्रा का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया तथा दिवस अधिकारी नामित कर दिये गये है। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे, ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के प्रयोग का प्रदर्शन, स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, आयुष्मान कार्ड वितरण, 50 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण आदि किया जायेगा ।
बैठक में उप निदेशक कृषि चैधरी अरूण कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट ऋतुप्रिया, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 के0के0 सिंह, डी0पी0आर0ओ0 कमल किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार