कानपुर नगर20जून2024*पनकी नहर में नहाते दो लड़के हुए लापता*
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी के चौकी क्षेत्र गोपालपुर अंतर्गत नहर पर बने लोहे का पुल पर 4 लड़के एकता पार्क थाना पनकी कानपुर नगर के निकट अपनी साइकिले खड़ी करके पनकी गुजैनी बॉर्डर पर पुल पर नहा रहे थे जिनमें से 2 लड़केकृष्णा पुत्र सत्यनारायण चतुर्वेदी उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी 24/E/6 दबोली थाना गोविंद नगर व उसका साथी आयुष मिश्र उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र संदीप मिश्रा निवासी 54/E/1दबोली थाना गोविंद नगर उम्र 14 वर्ष
नहर पर नहाते हुए डूब गए जिन्हें मौजूद लोगों के द्वारा बढ़ाने का प्रयास किया गया परंतु वह सफल नहीं हुए और अंततः नहर में ही गुम हो गए लोगों के द्वारा पनकी पुलिस को सूचना पहुंचाई गई तत्काल पनकी पुलिस के उपनिरीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचकर लापता लड़कों की तलाश के लिए सूचना कर गोताखोरों को बुलाया गया साथ ही प्राइवेट गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन प्रारंभ कर दी जिन्हें गोताखोर द्वारा खोजा जा रहा है जिनकी तलाश संयुक्त रूप से थाना गुजैनी पुलिस एवं थाना पनकी पुलिस के द्वारा की जा रही है सीमा विवाद को लेकर घटनास्थल की स्पष्ट स्थिति नहीं हो सकी है दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस प्रयास कर रही है सही स्थिति जानकारी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,