May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर20अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर20अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[20/04, 12:20 pm] +91 70818 98620: 🅰️ *ब्रेकिंग फतेहपुर*

ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत

नौसिखिए ने खेल रही मासूम पर चढ़ाया ट्रैक्टर

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार

अधिकतर ट्रैक्टर ड्राइवरों के पास नहीं है लाइसेंस

औंग थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की घटना.
[20/04, 12:31 pm] +91 93368 63232: कानपुर ब्रेकिंग

सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में 7 वी बार भी टली फैसले की तारीख…

अब 26 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई!!
[20/04, 12:35 pm] +91 93368 63232: कानपुर …

बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में जनसभा करने पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद …

बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी का आज है नामांकन…

कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी करेंगे नामांकन…

आनंदेश्वर धाम परमट मंदिर से कुछ ही देर में शुरू होगा नामांकन जुलूस…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, समेत कई पदाधिकारी व विधायक रहेंगे नामांकन जुलूस में मौजूद!!
[20/04, 12:54 pm] +91 94151 97071: ✍🏻कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का हनुमान मंदिर दर्शन मामला काफी तूल पकड़ चुका है। बजरंग दल ने उन्हे चुनौती दी थी की पनकी में हनुमान जी के मंदिर में विधायक को घुसने और दर्शन नहीं करने देंगे। अमिताभ ने चुनौती कबूली और दर्शन करने पहुंचे। पुलिस से उन्हे किसी तरह समझा बुझा कर जल्दी वापिस कराया।
[20/04, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत – फसल काटने को लेकर यूपी-हरियाणा पुलिस भिड़ी,हरियाणा के किसानों को फसल नहीं काटने दी गई,बड़ौत,पानीपत की समालखा के अधिकारी भी पहुंचे,बागपत पुलिस ने हरियाणा के 1 किसान को पकड़ा,किसान को पकड़ने पर दोनों राज्यों की पुलिस आई,यमुना खादर में कृषि भूमि को लेकर चल रहा विवाद,दोनों राज्यों के किसानों के बीच हुआ जमकर हंगामा,समस्या के समाधान के लिए पानीपत में संयुक्त बैठक,छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा के यमुना खादर का मामला.
[20/04, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र – कोयला भंडारण में बड़ा खेल आया सामने,कोयला भंडारण में बड़े पैमाने पर मिली धांधली ,अवैध मिक्सिंग कर करोड़ों रूपये की हो रही कमाई ,तारकोल को मिक्स करके कोयला में होती है मिलावट,अवैध कोयला भंडारण पर पहले हो चुकी है कार्रवाई,17 ट्रकों में 900 टन का अवैध कोयला हुआ था जब्त,चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा में अवैध खेल जारी.
[20/04, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा – डीजे पर डांस के दौरान महिला की मौत , हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना,बाह के विजौली गांव का मामला.
🆔जौनपुर – सड़क हादसे में पेट्रोल पंप कर्मी महिला की मौत , ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से महिला की मौत, भाग रहे बाइक सवार का पीछा कर रही थी महिला,पेट्रोल भराकर बिना पैसा दिए भाग रहे थे बाइक सवार,बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर कस्बे का मामला.
[20/04, 12:58 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ में खुद को पुलिस कर्मी बताकर वसूली करने वाले 4 गिरफ्तार*, खुद को पुलिस कर्मी बताकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे, प्रेमी जोड़ों को पुलिस कर्मी बताकर जबरन करते थे वसूली, एक प्रेमी जोड़े की शिकायत पर ठाकुरगंज थाने में हुई FIR.
[20/04, 12:59 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान*
रूल ऑफ लॉ सुशासन की पहली शर्त है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहतर सुरक्षा मिल रही है। राष्ट्रवाद के नाम पर जनता वोट देगी.
[20/04, 1:00 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – बिल्डरों के कब्जे में 1000 करोड़ की सरकारी जमीन,नोटिस से आगे नहीं बढ़ी नगर निगम की कार्रवाई,बिना एनओसी बिल्डर बेच रहे मकान, फ्लैट और प्लॉट,बिल्डरों के कब्जे से अपनी जमीन नहीं छुड़ा रहा नगर निगम,कब्जा हटाने के लिए साल भर पहले नोटिस जारी किया था,न जमीन वापस हुई और न ही बिल्डरों ने पैसा जमा किया.
🆔आगरा – शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत में लगी आग ,आग से 14 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख , दमकल विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू,आगरा के बाह के रुदमुली गांव का मामला
[20/04, 1:01 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- डिफेंस कॉरिडोर की रिजर्व जमीन बेच रहे भूमाफिया, कमिश्नर के आदेश के बाद भी खतौनी से नाम नहीं हटे, जांच में फंसी जमीनों पर भूमाफिया अबतक काबिज हैं, फर्जी तरीके से जमीनें भूमाफियाओं को पट्टा की गई थीं, भटगांव में जमीन लेने के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था.
🆔उन्नाव- दर्दनाक हादसे में किसान की मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत,खेत में गेहूं कटाई कर रहा था किसान,फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र का मामला.
[20/04, 1:02 pm] +91 94151 97071: 🆔मुजफ्फरनगर – भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार अनियंत्रित जेसीबी कार से टकराई , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नई मंडी थाने के जानसठ रोड का मामला.

*✍🏻लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.*
[20/04, 1:03 pm] +91 94151 97071: 🆔मुजफ्फरनगर – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,मारपीट करने के बाद लगाया हत्या करने का आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी,शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव का मामला.
🆔लखीमपुर- मजदूर का खेत में शव मिलने का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों का जिक्र,पिटाई की वजह से हत्या हुई- पीड़ित परिवार,जंगली जानवर के हमले में मौत हुई- पुलिस, मोहम्मदी के मुकुंदपुर ईंट भट्ठे का मामला.
[20/04, 1:03 pm] +91 94151 97071: ✍🏻कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
[20/04, 1:04 pm] +91 94151 97071: ✍🏻रायटर्स ने रिपोर्ट दी है Elon Musk का भारत दौरा स्थगित हो गया है। उन्हे सोमवार को भारत आना था। उम्मीद की जा रही थी की वो टेस्ला को भारत में लाने का ऐलान करेंगे
[20/04, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔रायपुर – पूर्व CM रमन सिंह के प्रमुख सचिव को बड़ी राहत,अमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का केस रद्द,अमन पर आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा थे,भूपेश बघेल की सरकार में दर्ज हुआ था मुकदम,EOW-ACB की अंतिम रिपोर्ट कोर्ट ने मंजूर कर ली,अमन पर आय से अधिक संपत्ति का केस नहीं बनता- रिपोर्ट,2020 में एक RTI के दावे के आधार पर FIR हुई थी,कोर्ट ने अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए FIR रद्द की.
[20/04, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली- युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, घायल जितेंद्र का निजी अस्पताल में इलाज जारी, बाइक न रोकने पर युवक को बदमाशों ने गोली मारी, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव की घटना.
🆔मिर्जापुर- दुकानदार पर कार चालक ने किया तलवार से हमला, जाम में फंसे ठेले से कार छू जाने पर नाराज था ड्राइवर ,तलवार से गर्दन और पीठ पर वार कर किया घायल, गंभीर हालत में युवक को भेजा गया मंडलीय अस्पताल, संत नगर थाना के दीपनगर बाजार का मामला.
[20/04, 1:06 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव- तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस सवार करीब 32 लोगों को आई चोट,सभी घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया,गुड़गांव से जौनपुर बारात जा रहे थे सभी लोग,उन्नाव में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की घटना.
🆔कौशांबी- मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला , पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, कौशांबी में कड़ा धाम थाना इलाके का मामला.
[20/04, 1:07 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज – मैनपुरी हादसे में जान गंवाने वालों के गांव में मातम, छिबरामऊ स्थित कुंअरपुर लोधपुर की है सभी महिलाएं, तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी थी जोरदार टक्कर, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबे थे करीब 20 से अधिक लोग, हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी.
[20/04, 1:08 pm] +91 94151 97071: 🆔शिमला: पूर्व कांग्रेस नेता तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के इस्तीफे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “हाईकमान को तय करना है कि वे किस कारण से बाहर गए हैं, उनकी क्या नाराजगी थी। कोई दूसरा सह प्रभारी लगाया जाएगा। जो पार्टी की मज़बूती के लिए काम करेंगे…”
[20/04, 1:09 pm] +91 94151 97071: *✍🏻दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कहा,* “मैंने कांग्रेस पार्टी में 35 साल लगाए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है…मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भाजपा ज्वाइन की…आज पंजाब में अगर कोई सही विकल्प है, जो वहां के लोगों के लिए, पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकता है तो वो भाजपा है…”
[20/04, 1:11 pm] +91 94151 97071: 🆔परभणी, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज परभणी के 12 लाख से ज्यादा गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिल रहा है, ताकि उनके घर का चूल्हा जलता रहे और ये सुविधा आने वाले 5 वर्षों में भी जारी रहेगी। आज परभणी में 17 जनऔषधि केंद्रों से सभी को 80% छूट पर दवाएं मिल रही हैं। यहां बिना भेदभाव सवा लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है।”
[20/04, 1:11 pm] +91 94151 97071: 🆔शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “…आज हमारी शिमला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, शिमला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ज़िला परिषद के सदस्य, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में चर्चा करके शिमला के लिए रणनीति बनाएंगे। इस सिलसिले में बैठकों का दौर चल रहा है…”
[20/04, 1:12 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “निर्णायक और ऐतिहासिक जीत होगी…मैं विश्वास से कहता हूं कि हम बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे और देश में 400 पार होगा…बिहार भी स्थायी सरकार चाहता है, बिहार प्रधानमंत्री मोदी को चाहता है। मोदी जी गरीबों, पिछड़ों-अति पिछड़ों के नेता हैं…यह जमीन पर काम करने वाले और हवा में दावा करने वालों के बीच का संघर्ष…हम जीतेंगे…”
[20/04, 1:13 pm] +91 94151 97071: 🆔परभणी, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था उस समय चुनाव में क्या बातें होती थी? अखबार किन बातों से छाए रहते थे? टीवी पर किन बातों की चर्चा होती थी? तब बात आतंकी हमलों के डर की होती थी। आए दिन बम धमाकों की खबरें और हमारे वीर जवानों की शहादत की पीड़ा यही छाया रहता था। 5 साल बाद 2019 में सीमापार से होने वाले हमलों की चर्चा बंद हो गई और सर्जिकल स्ट्राइक और ये तो मोदी है घर में घुस कर मारता है की चर्चा होने लगी।”
[20/04, 1:14 pm] +91 94151 97071: 🆔जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले…GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे…: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भागलपुर
[20/04, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र: परभणी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2024 का चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है। इस चुनाव का लक्ष्य है भारत को विकसित बनाना, भारत को आत्मनिर्भर बनाना। इसलिए 2024 के चुनाव के मुद्दे सामान्य मुद्दे नहीं हैं, हर मुद्दा महत्वपूर्ण है, हर कदम महत्वपूर्ण है, हर संकल्प महत्वपूर्ण है।”
[20/04, 1:16 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची की घोषणा की।
[20/04, 1:17 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान के भीलवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी जी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं। दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं। एक ओर सोनिया जी का एजेंडा है कि मेरे बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ। दूसरी ओर मोदी जी का एजेंडा है -मेरे भारत को महान भारत बनाओ…पिछले 10 साल के अंदर मोदी जी ने जितने भी वादे किए, वो सभी वादे उन्होंने पूरे किए।”
[20/04, 1:19 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा,,*, “तमिलनाडु और बंगाल में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है। जहां तथाकथित तौर पर इन लोगों का गढ़ कहते हैं, वहां चुनाव प्रतिशत कम हुआ है। वहां के मतदाताओं में उत्साह कम दिखा…कल जो पहले चरण का मतदान हुआ है इसमें INDIA गठबंधन की एकतरफा जीत होगी…”
[20/04, 1:20 pm] +91 94151 97071: ✍🏻तिरुवनंतपुरम (केरल): केरल विश्वविद्यालय परिसर में CPI-M नेता जॉन ब्रिटास के व्याख्यान पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की चुनावी बैठक या चुनाव कैंपेन पर प्रतिबंध लगाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए…कुछ लोग सोचते हैं कि नियमों का उल्लंघन करना उनका अधिकार है…”
[20/04, 1:21 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में मत प्रतिशत घटने का बहुत बड़ा कारण ये रहा कि जिस तरीके से विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है, जिस तरीके से वे मानते हैं कि हमारे बाहर निकलने के बाद भी हमारा प्रत्याशी नहीं जीतने वाला है। ये बड़ा कारण रहा जिस कारण से मत प्रतिशत बिहार में थोड़ा कम रहा। विपक्ष में कोई चेहरा नहीं है, उनको पता ही नहीं है कि हम किसके लिए वोट करने जा रहे हैं।”
[20/04, 1:23 pm] +91 96216 39625: *सवारी से भरी बस पलटी दो दर्जन लहूलुहान*

*कौशाम्बी।**पश्चिम शरीरा से इलाहाबाद जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट तेज रफ्तार डग्गामार बस सराय अकिल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा कस्बे से लगभग 35 सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही प्राइवेट डग्गामार बस अनियंत्रित हो गई और सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव के पास सड़क किनारे पलट गयी बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के खिड़की का शीशा तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। बस में लगभग 35 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल अस्पताल भेजा जहा घायलों का इलाज किया जा रहा है। तमाम घायल जिन्हें हल्की चोट थी। सूचना मिलने के बाद उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को अपने साथ ले गए हैं और वही निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

9621639625*
[20/04, 1:23 pm] +91 94151 97071: ✍🏻कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज अमरोहा में सार्वजनिक बैठक करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “चुनाव में हर गठबंधन को और हर नेता को कोई भी जनसभा, महासभा करने का अधिकार होता है लेकिन वहां कल प्रधानमंत्री मोदी ने विजय की ढोलक बजा दी है…हम बहुत बड़े अंतर से अमरोहा सीट जीतेंगे…ये जितनी सभा करेंगे, भाजपा को उतना ज्यादा फायदा होगा…”

About The Author

Taza Khabar