October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20अगस्त25*शहीद नितिन कुमार फौजी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई।

कानपुर नगर20अगस्त25*शहीद नितिन कुमार फौजी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई।

कानपुर नगर20अगस्त25*शहीद नितिन कुमार फौजी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई।

शहीद नितिन कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए उनके पैतृक गांव में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेना की प्रशिक्षण के दौरान हृदय गति रुक जाने से शहीद हुए नितिन कुमार को फौजियों ने अंतिम सलामी दी और परिवार वालों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया। शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो ‘भारत माता की जय’ और ‘नितिन कुमार अमर रहे’ के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।

इस दौरान शहीद के परिवार वाले और गांव के लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और सबकी आंखें नम हो गईं। शहीद नितिन कुमार के पिता और माता ने अपने बेटे की शहादत पर गर्व जताया और कहा कि वे अपने बेटे की शहादत को कभी नहीं भूल पाएंगे।

*शहीद नितिन कुमार की अंतिम यात्रा के मुख्य बिंदु:*

फौजियों ने दी अंतिम सलामी*: शहीद नितिन कुमार को फौजियों ने अंतिम सलामी दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
– *नम आंखों से विदाई*: परिवार वालों ने नम आंखों से शहीद नितिन कुमार को विदा किया और उन्हें अंतिम विदाई दी।
– *हजारों लोगों की भीड़*: शहीद के पैतृक गांव में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सबने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– *भावपूर्ण श्रद्धांजलि*: शहीद के परिवार वाले और गांव के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद की शहादत को याद किया।

शहीद नितिन कुमार की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है और उनकी याद में हमेशा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।