कानपुर नगर20अगस्त24*सराहनीय कार्य- 112 PRV कर्मचारियों को महिला की जान बचाने का मिला पुरुस्कार*
PRV 4741 थाना बर्रा
दिनांक 15.08.24 को सूचना संख्या 39591 प्राप्त हुयी थी जिसमे बर्रा -2 के एक पारिवारिक विवाद के कारण कॉलर की बहू आत्महत्या करने के लिए गहरे गंदे नाले में कूद गई थी। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पीआरवी 4741 के हे.का. आबिद खान व चालक हो0गा0 सुमित नारायण पहुंचे। पीआरवी कमांडर हे.का. 2138 आबिद खान महिला की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नाले मे घुस गये और महिला को सकुशल बाहर निकाल कर महिला की जान बचाई।
आज दिनांक 20.08.24 को पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा हे.का. आबिद खान को ₹5000/- व हो.गा. सुमित नारायण को ₹2500/- नगद से पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें