October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20अक्टूबर24*चोरों को छोड़ा और बरामद लाखों का सोना सर्राफ के यहां गलवाया, बाद में बेचा*

कानपुर नगर20अक्टूबर24*चोरों को छोड़ा और बरामद लाखों का सोना सर्राफ के यहां गलवाया, बाद में बेचा*

कानपुर बिग ब्रेकिंग

कानपुर नगर20अक्टूबर24*चोरों को छोड़ा और बरामद लाखों का सोना सर्राफ के यहां गलवाया, बाद में बेचा*

*चोर के ऊपर मोर, मामला कानपुर के रेलबाजार थाना इंस्पेक्टर विजय दर्शन और हेड कांस्टेबल आमिल हाफ़िज़ के द्वारा पकड़ा गया चोर और बरामद किया लाखों रुपए के सोने के जेवर*

दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक की ख़ास खबर

*बीती तारीख़ 30 सितंबर को बर्रा एम आई जी 32 बर्रा 6 की निवासी शिक्षिका शालिनी दुबे के घर पर दिन में लाखों रुपए के सोने के ज़ेवर चोरी हो गए थे, जिसकी जानकारी क्षेत्रीय थाना को दी गई थी*

*वहीं मामले की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा जांच कर रहे थे, जिसमें चोर पकड़ा गया, पुलिस प्रशासन की शक्ति के साथ पूछताछ में पूरा मामला सामने आया*

*पीड़िता के अनुसार दो चोर पकड़े गए जिनको जेल भेज दिया गया पुलिस प्रशासन द्वारा। लेकिन दो चोर जो सीसीटीवी फुटेज में हैं वो अभी भी नहीं पकड़े गए*।

*बताया जा रहा है कि रेल बाज़ार एस ओ विजय दर्शन और हेड कांस्टेबल आमिल हाफ़िज़ ने लाखों रुपए के ज़ेवर गलवा कर बेच दिया था और बर्रा पुलिस पीड़िता को दूसरे ज़ेवर दे रही थी जिसको पीड़िता ने लेने से मना कर दिया और तभी पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को कानपुर कमीशनरी में जानकारी दी, वहीं कानपुर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए। हेड कांस्टेबल को लाईन हाज़िर कर दिया। सूत्रों के अनुसार एस ओ को छुट्टी पर भेज दिया गया, मामले की जांच के बाद तत्काल वापस भी बुलाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उच्च अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी*

*उच्च अधिकारियों का पीड़िता ने आभार व्यक्त किया*

Taza Khabar