कानपुर नगर20अक्टूबर*कानपुर नगर पत्नी और पुत्र के द्वारा पिता की जान से मारने की साजिश
कानपुर नगर र्नौबस्ता गल्ला मंडी मंडी समिति चित्रा के पास दांपत्य बुजुर्ग को जान से मारने की गई साजिश पत्नी और पुत्र के द्वारा की जा रही साजिश पत्नी का नाम आशा शुक्ला पुत्र का नाम योगेश कुमार शुक्ला जिसके द्वारा दंपत्ति बुजुर्ग ने मीडिया को बुलाकर दी जानकारी दंपत्ति का नाम ओम नारायण शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला ग्राम रार पोस्ट राय तहसील घाटमपुर थाना घाटमपुर का निवासी हूं जिसकी उम्र लगभग 64 वर्ष है आला अधिकारियों को एप्लीकेशन दे दे कर अवगत करा करा कर थक चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कोई सुनवाई नहीं हो रही दंपत्ति बुजुर्ग बुरी तरह से भयभीत और डरे हुए हैं कहना है कि किसी भी समय हमारी हत्या हो सकती है प्रशासन और और सरकार से निवेदन है कि हमारी सुनवाई और उचित कार्रवाई करें मैं ओम नारायण शुक्ला कि पिताजी की तेरही में मैं गया हुआ था लेकिन मेरी पत्नी और पुत्र के द्वारा मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया मैं 4 महीने से लगभग इधर उधर भूखे प्यासे भटक रहा हूं मेरी कोई सुनवाई कहीं नहीं हो रही है मैं डर डर कर छुप छुप कर इधर-उधर अपनी जान को बचाते घूम रहा हूं अगर मुझे किसी तरह से कोई भी दुर्घटना होती है कोई भी बात होती है तो इसकी इसकी जिम्मेदार योगेश कुमार शुक्ला पत्नी आशा शुक्ला है
रिपोर्टर रूबी कटियार यूपी आजतक कानपुर नगर
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।