कानपुर नगर2अगस्त24*जनपद कानपुर नगर के 100 होमगार्ड का आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम।
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद कानपुर नगर के 100 होमगार्ड को राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2024 से 14 अगस्त 2024 तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड कानपुर नगर से 80 पुरुष होमगार्ड एवं 20 महिला होमगार्ड को चयनित किया गया है।
100 चयनित होमगार्ड का मनोबल बढ़ाने एवं लखनऊ दो बसों के माध्यम से भेजने हेतु मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर चुनाव कार्यालय सरसैया घाट पहुंचे। अपर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद कानपुर नगर के सभी 100 होमगार्ड आपदा प्रबंधन में अपना मुख्य योगदान देंगे। यह सभी होमगार्ड ट्रेनिंग के बाद जनपद में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा जैसे अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना जैसी अन्य सभी प्रकार की आपदाओं से बचाव के संबंध में पूर्ण जानकारी देकर तथा आपदाओं के दौरान आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के द्वारा सहायता देकर अपना योगदान देते रहेंगे तथा भविष्य में होने वाली आपदाओं को कम कर सकेंगे।
श्री राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर तथा श्री अनिल कुमार सिंह, डिवीजनल कमांडेंट, होमगार्ड, कानपुर मंडल द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनपद कानपुर नगर के 100 होमगार्ड को राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रवाना किया गया।
कार्यक्रम में श्री जुगबीर सिंह लाम्बा, आपदा विशेषज्ञ कानपुर नगर, श्रीमती प्रीति शर्मा जिला कमांडेंट होमगार्ड, कानपुर नगर के साथ संजय कुमार पाठक कंपनी कमांडर होमगार्ड कानपुर नगर, उदयभान वर्मा, निरीक्षक होमगार्ड कानपुर नगर एवं श्री लखन शुक्ला आपदा प्रबंधन ट्रेनर मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”