कानपुर नगर2अक्टूबर23*प्रमुख सचिव परिवहन विभाग की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था आदि के सम्बंध में एक बैठक सम्पन्न हुयी।
प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन एवं अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में जनपद कानपुर नगर की परिवहन, सड़क सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था आदि के सम्बंध में एक बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर आर0 के0 स्वर्णकार, जिलाधिकारी विशाख जी, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी0एन0, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 राजेश कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री राजेश सिंह एवं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्रीमती विदिशा सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
प्रमुख सचिव ने बैठक में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सड़क दुर्घटनाओ व उससे होने वाली मृत्यु दर मे कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमुख सड़को का चिन्हांकन कर लिया जाए जहां पर सड़क दुर्घटनाएं या मृत्यु ज्यादा हुई हैं, उनको जोन के रूप में बाटकर, उनमें डिटेल रूट मार्किंग कराई जाएl प्रत्येक रूट में 500 मीटर पर रोड डिफाइन किया जाए, किसकी लेन हैं, कितनी स्पीड होनी चाहिए, किस वाहन को किस लेन में चलना है, इसका स्पष्ट उल्लेख किया जाएl
इसके साथ ही जिन स्थानों अथवा सड़कों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, वहाँ पर रोड सेफ्टी से बचाव के उपाय व यातायात के नियमों के साइनेज बोर्ड व चेतावनी को भी डिस्प्ले किया जाए और इन स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से नियमो का पालन कराया जाएl नियमों का उल्लंघन होने पर तत्काल सुसंगत नियमों के अंतर्गत वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स के निलंबन व निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
शहर के 110 वार्डों में लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के द्वारा पिछले एक वर्ष में किन-किन स्थानों पर ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं उसका डेटा एकत्रित कर लिया जाए और जहाँ पर ज्यादा दुर्घटनाये हुई है और दुर्घटना का कारण क्या था, उसका संज्ञान लेते हुए तत्काल अग्रिम सुधारात्मक कार्रवाई की जाएl
आगामी सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सड़कों पर ट्रैक्टर और ट्रालियों में लोग यात्रा न करेंl इसके साथ ही इन ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगा हो।
बैठक में पुलिस आयुक्त ने सड़क सुरक्षा के दृष्टि Enforcement की कार्रवाई प्रभावी रूप से अमल में लाने, मॉल वाहनों पर सवारी लोड न किए जाने व ढाबे पर ड्राइवर का नेत्र परीक्षण करने की सुविधा अमल में लाते हुए आवश्यकता अनुसार उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने को कहाl
मंडल आयुक्त महोदय द्वारा नौबस्ता हमीरपुर रोड पर नगर आयुक्त व पुलिस उपयुक्त यातायात को नागपाल, सदस्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम प्रभावी सुधार आत्मक करवाई से करने व जनपद की प्रमुख संवेदनशील सड़कों को चिन्हित करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिएl
इसके साथ ही उन्होंने Expressway होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु कैमरा के माध्यम से एवरेज स्पीड का परीक्षण करने कहाl
जनपद में आयोजित होने वाली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा के मानकों की बिन्दुवार समीक्षा की जाए और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक के अंत में प्रमुख सचिव महोदय द्वारा गुड सेमेरिटन मीनाक्षी गुप्ता जी को सम्मानित भी किया गयाl
……………..
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?