कानपुर नगर19सितम्बर25*अधिवक्ताओं ने पदाधिकारियों सहित लिखा पत्र व यूपी पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल*
कानपुर नगर*कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई, व महामंत्री अमित सिंह, कानपुर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा व महामंत्री राजीव यादव व समस्त अधिवक्ता गढ़ों ने दिन शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे*
*अधिवक्ता पदाधिकारियों के अनुसार वाराणसी व कानपुर शहर में बीते दिनों पहले कुछ अधिवक्ताओं पर शहर में हुए फर्जी तरीके से दर्ज़ मुकदमे व मनगढ़ंत तरीके से फसाने का काम किया गया है और किया जा रहा है व चंदौली में भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है और अपराधी को अभी तक नहीं पकड़ा गया है*
*शहर के अधिवक्ताओं ने नाराज़गी जताते हुए बताया है कि कानपुर बिल्हौर जनपद में फर्जी तरीके से मनगढ़ंत कहानी बना कर ज़बरन अधिवक्ताओं को गंभीर धाराओं में नाम शामिल किया जा रहा है, तो वहीं बनारस जनपद में अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण लाठी डंडों से पीटा गया है जिससे अधिवक्ताओं को गंभीर चोट आई है*
*प्रदेश के अधिवक्ताओं को जिनकी किसी आपराधिक मामलों में या फिर भ्रष्टाचार जैसे मामलों में संलिप्ता नहीं है उन पर ज़बरन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, न्याय व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह बन गया है*
*पुलिस मनमानी तरीके से कई मामलों में सिर्फ अब फर्जीवाड़ा करने में लगी हुई है और ज़बरन फसाने का काम कर रही है जिसके कारण 20/9/25 दिन शनिवार को न्यायिक कार्यों पर रोक लगाई जाएगी व न्याय के लिए जीरकसी का आव्हान किया जायेगा*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा