कानपुर नगर19मार्च25*भारत प्रसिद्ध कानपुर का ऐतिहासिक क्रांतिकारि गंगामेला
कानपुर का ऐतिहासिक गंगामेला केवल उत्तरप्रदेश मे ही नहीं पुरे भारत देश मे प्रसिद्ध है वैसे तोह होली पुरे भारत मे एक दिन खेली जाती है लेकिन कानपुर मे पुरे सात दिन होली खेली जाती है जो होलिका दहन से गंगामेला तक चलती है यह सात दिन की होली क्रांति और स्वतंत्रता आंदोलन से भी जुड़ी है कानपुर मे होली सात दिन ही क्यों मनाई जाती है ऐसा इसीलिए की साल 1942 मे ब्रिटिश सरकार ने कानपुर मे होली पर रोक लगा रखी थी लेकिन शहर के हटिया क्षेत्र मे व्यापारियों द्वारा होली खेलने मे उन्हें सरसैया घाट के किनारे बने कारागार मे डाल दिया गया था जैसे यह खबर शहर मे फैली वैसे पुरे शहर के लोगो ने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन चालू कर दिया और यह आंदोलन होली खेल कर किया गया उस क्रांतिकारि आंदोलन से घबराकर होली से सातवे दिन उन क्रांतिकारी व्यापारियों को छोड़ दिया गया था जिस दिन और जिस समय उनको छोड़ा गया था वो अनुराधा नक्षत्र था अंग्रेजो से जीतने की ख़ुशी मे उस दिन पुरे शहर मे पुरे हर्षोल्लास के साथ होली खेली गयी और और हटिया बाजार मे रंगों का ठेला निकाला गया और शाम को गंगा घाट मे मेले का आयोजन हुआ उस दिन से इसका नाम गंगामेला पड़ा.आज 82 साल बाद भी यह शहर उस परम्परा का निर्वाह कर रहा है और होली के बाद से अनुराधा नक्षत्र पड़ने वाले दिन तक यह रंगों का उत्सव चलता है पुरे सात दिन हटिया के व्यापारी अपना व्यापार बंद रखते है
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*