February 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर19फरवरी25* पनकी पुलिस ने खोए हुए बच्ची को परिजनों से मिलाया*

कानपुर नगर19फरवरी25* पनकी पुलिस ने खोए हुए बच्ची को परिजनों से मिलाया*

कानपुर नगर19फरवरी25* पनकी पुलिस ने खोए हुए बच्ची को परिजनों से मिलाया*

कानपुर नगर*पनकी पुलिस ने 4 साल की छोटी बेटी की गुमशुदगी को दिल से ले लिया सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन हेड कांस्टेबल प्रमिल के साथ मोटरसाइकिल से ढूंढने निकल पड़े
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के चौकी क्षेत्र रतनपुर कॉलोनी में 1550 योजना में एक गरीब परिवार पति पत्नी बच्ची के साथ निवास कर रहे थे पंकज व पत्नी किरण अपनी पुत्री वैष्णवी उम्र लगभग 4 वर्ष अपने घर पर ही थे दरवाजे के बाहर नन्ही बच्ची वैष्णवी खेल रही थी खेलते खेलते अचानक लापता हो गई घर के बाहर मां निकली तो देखा कि बच्ची मौके पर नहीं है आसपास पड़ोस में पूछताछ किया पर परंतु कोई जानकारी न मिल सकी लोगों की सूचना पर मोहल्ले के लोग भी उसे तलाशने के लिए निकले परंतु कोई जानकारी न मिल सकते के कारण मां किरण रतनपुर चौकी पहुंचकर अपनी सूचना दर्ज कराने गई जहां मौके पर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन तत्परता दिखाते हुए तत्काल अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल प्रमिल को साथ लेकर बताए हुए पत्ते पर निकल पड़े और अपने मोटरसाइकिल के माध्यम से खोजते हुए पास के खाली जगह की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे नीम के पेड़ के पास चिल्लाने की आवाज आ रही थी जहां पहुंचकर दोनों ने उसे अपनी गोद में बिठाया और चौकी ले आए चौकी लाकर उसे खाने पीने की चीज देकर दुलारा गया और कहां गया कि अभी मम्मी को बुलाया जा रहा है इसके उपरांत उसे अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर उसकी मां किरण से मिलाया गया जहां माँ किरण ने उसे पाकर खुशी जाहिर की और पनकी पुलिस को धन्यवाद दिया गया दरोगा मुजम्मिल हुसैन की सक्रियता से बच्ची की जान बचाई जा सकी अनहोनी न होने पर परिवार में खुशी की लहर छा गई मौके पर मोहल्ले के लोग चौकी रतनपुर की पुलिस को बहुत-बहुत बधाई देकर सराहा गया चौकी प्रभारी जयदीप सिंह ने बताया कि बच्ची के गुम होने की सूचना पर उसे कानूनी प्रक्रिया का अमली जामा देकर परिवार को सौंपा गया है l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.