कानपुर नगर18सितम्बर24* पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकत्रियों की गोष्ठी का आयोजन किया गय
* केक काटकर मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह का जन्मदिवस*
श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मा० कैबिनेट मंत्री जी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ०प्र० की अध्यक्षता में आज कार्यकम का आयोजन बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन, इण्टर कालेज, हर्ष नगर कानपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा० राज्य मंत्री जी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ०प्र०, मा० सांसद कानपुर, श्री रमेश अवस्थी, श्रीमती नीलिमा कटियार मा० विधायक कल्याणपुर, श्रीमती सरोज कुरील मा० विधायक घाटमपुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री दीपू जी, इत्यादि जनप्रतिनिधियों, श्रीमती दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यकम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, इत्यादि अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकासखण्ड के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों कर्मचारियों व 700 की संख्या में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में सभी मा० जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं मिल्क केक काट कर पोषण माह का सातवा जन्मदिन मनाया गया साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आयोजित रेसीपी प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुये तैयार की गयी रैसिपी का स्वाद चखा एवं सभी 60 प्रतिभागियों की तारीफ की गयी। तदुपरान्त विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया। विभागीय स्टाल में बाल विकास परियोजना विधनू द्वारा स्मार्ट आंगनबाडी केन्द्र का स्वरूप तैयार किया गया था। मंत्री जी ने आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों से वार्ता की गयी, साथ ही सेल्फी प्वाइन्ट पर सेल्फी भी ली गयी। सभी को अवगत कराया गया कि इसी माडल की तरह सभी आंगनबाडी केन्द्र का साफ-स्वच्छ रखते हुये आंगनबाडी केन्द्र का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
कार्यक्रम में मा० मंत्री जी के द्वारा बच्चों से कवितायें सुनी व गर्भवती व धात्री महिलाओं को सही आहार लेने के सम्बनध में जागरूक किया गया। तदुपरान्त मा० मंत्री द्वारा उपस्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों को समबोधित करते हुये अवगत कराया गया कि पोषण अभियान एक बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है, जो मा० प्रधानमंत्री जी के विजन ष्सुपोषण भारतश् (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं। उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सभी हितधारकों के अभिसरण के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 मनाया जा रहा है। इस वर्ष के ष्राष्ट्रीय पोषण माहष् का मुख्य फोकस पोषण से सम्बन्धित सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार, सामुदायिक सहभागिता को विशेष रूप से मान्यता दी गयी है। इसके माध्यम से कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे प्रदेश में पोषण आधारित जीवन-चक के महत्वपूर्ण चरणों यथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बाल्यावस्था व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जन-जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। पोषण अभियान के अन्तर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह की मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पेषण भी पढ़ई भी (पी.बी.पी.बी.), बेहतर प्रशासन के लिये प्रौद्योगिकी, अन्य थीमः समग्र पोषण (पोषण से जुडे सभी आवश्यक तत्व) निर्धारत की गयी है। सभी मिलकर प्रयास कर उक्त लक्ष्यों को हासिल करना सुनिष्चित करें, जिससे कि कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके।
मा० राज्य मंत्री जी के द्वारा कहा गया कि सही पोषण के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिये साफ-सफाई रखना भी अति आवश्यक है, इसलिये अपने घर व बच्चों की देखभाल के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। राज्य मंत्री के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि घर में सहजन का पौधा लगाये एवं आस-पास स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखे। उन्होंने बताया कि जिनके धरों में जगह है वह अपने धरा में क्षेत्रीय आंगनबाडी कार्यकर्ता की मदद से किचन गार्डन भी बनाये, इससे बच्चों का पोषण युक्त आहार तैयार करें। राज्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ बच्चे के लिये स्वस्थ मां का होना आवश्यक है। इसलिये सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। गर्भावस्था की प्रथम तिमाही से ही डॉक्टर से अपनी प्रसव पूर्व जांच कराये, साथ ही अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखे। अपने खाने में हरी साग-सब्जी और आयरन वाले खाद्य पदार्थ को शामिल करें। राज्य मंत्री ने इसके बाद आंगनबाडी केन्द्र में पढने वाले तीन से 06 वर्ष के बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों से कवितायें भी सुनी।
कार्यक्रम में 05 बच्चों का अन्न प्राशन, 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, सैम बच्चों को किट वितरण एंव सैम से सामान्य श्रेणी में आये बच्चों के अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। साथ ही जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 24 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया।
————-
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला