July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर18सितम्बर23*सम्पादक को फ़साने के लिए नायब तहसीलदार ने पुलिस पर बनाया दबाव।

कानपुर नगर18सितम्बर23*सम्पादक को फ़साने के लिए नायब तहसीलदार ने पुलिस पर बनाया दबाव।

कानपुर नगर18सितम्बर23*सम्पादक को फ़साने के लिए नायब तहसीलदार ने पुलिस पर बनाया दबाव।

*बिल्हौर के नायब तहसीलदार सी पी राजपूत ने पुलिस के ऊपर दबाव बनाकर संपादक आकाश मिश्रा के ऊपर मुकदमा लिखवाने व फसाने में लगे हुए हैं * *सच को दिखाना पड़ा भारी* बिल्हौर तहसील के एक व्यक्ति जिसमे बताया जा रहा है कि वो नायब तहसीलदार के भतीजे ऑडियो टेप मिला हुआ था जिसमे लेनदेन की बात को कर रहा था। इसकी सबसे पहले बिल्हौर एसडीएम को जानकारी फोन पर दी गई थी उन्होंने कहा था कि मुझे मेरे नंबर पर भेज दो जिसमे की ये ऑडियो को उनको भेज दिया गया था। वही दूसरी तरफ इस ऑडियो की जांच न कराकर संपादक आकाश मिश्रा के खिलाफ नायब तहसीलदार ने शिकायत पत्र दिया जिसमें की मुदकमा लिखा जा सके सच को दबाने में लगे नायब तहसीदार ये ऑडियो बता रहा था कि कितना तहसील के अंदर प्राइवेट कर रहे घोटाला। सरकार की हो रही छवि खराब पर । पत्रकारीता कभी भी सच को दिखाना नही बंद करेंगी बिल्हौर तहसील में तैनात पाइवेट कामचारियो से कार्य करा रहे नायाब तहसीलदर कुछ भी कर ले पर सच को नहीं दवा पायेंगे पत्रकारीता एकता जिंदा बाद ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.