कानपुर नगर18मार्च24*चार्ज संभालते ही ईओ दिव्या गुप्ता ने कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया है
बिल्हौर (शिवराजपुर) नगर पंचायत का कई महीनों से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था जिसके कार्य योजनाएं ठप पढ़ी थी रिक्त पद का चार्ज संभालते ही ईओ दिव्या गुप्ता ने कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया है
सोमवार को नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने चुनाव के मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ कस्बे भर में भ्रमण किया है साथ ही शिवली रोड तिराहा पोस्ट आफिस गली थाना परिसर आस लास भ्रमण कर जानता से मिली थी
नगर पंचायत लिपिक बाबू अतुल दुबे ने बताया की नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी (ईओ) दिव्या गुप्ता ने चार्ज संभालते हुए भ्रमण किया है वही कस्बे के वॉर्ड नं 7 पास हैंडपंप पास नाला के अवरुद्ध से कीचड़ जलभराव होने से कस्बा वासियों के आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही मौखिक सिकायत अनुसार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवरुद्ध नाले के विषय में अवगत कराकर साफ सफाई करने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने बताया की नाला सफाई होते समय उसके अवरुद्ध में आने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाई भी हो सकती है
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।