कानपुर नगर18अक्टूबर23*गोली चलने की खबर सुन रावतपुर पुलिस के उड़े होश*
मंगलवार देर रात दो पीड़ित युवक बदहवास हालत में रावतपुर थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उनके ऊपर पिस्टल धारी युवक ने हमला कर दिया है। बड़ी घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घटना स्थल से फरार चुके थे वहीं पीड़ित युवक ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
कैंट थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित आदित्य सोनकर ने बताया कि कल रात मेकअप आर्टिस्ट सुनैना शुक्ला उर्फ सीमू शुक्ला जिससे उसकी पहले से जान पहचान है का उसके पास फोन आया कि वह रावतपुर स्थित एम ब्लाक से अपना मकान खाली कर रही है उसका सामान सिफ्ट कराना है वह उसकी हेल्प कर दे। पीड़ित आदित्य नई सड़क निवासी अपने मित्र जीशान अहमद को लेकर रात करीब साढ़े दस बजे सुनैना के घर पहुंचा। जहां सुनैना का पति फैज मलिक भी घर पर मौजूद था। कुछ देर बात करने के बाद फैज का मित्र गौरव शर्मा आया और उसने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर मेरे सिर पर लगा दी और जानने मारने की धमकी देते हुए दूसरी ओर ले जाने लगा। सुनैना ने आगे आकर मेरी जान बचाई। किसी तरह मैं वहां से जान बचा कर भागा और रावतपुर थाना पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस को लेकर गया लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो चुके थे।
वहीं रावतपुर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या14अगस्त25* श्रीराम अस्पताल से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-