कानपुर नगर17सितम्बर24*विभिन्न फसलों पर किसानों के द्वारा नत्रजन उर्वरकों को छिड़काव किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुवाई पूर्ण हो चुकी है। विभिन्न फसलों पर किसानों के द्वारा नत्रजन उर्वरकों को छिड़काव किया जा रहा है। जिसके लिए आवश्यक है कि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कृषक भाईयों द्वारा संतुलित मात्रा में किया जाये, जिससे वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण की गम्भीर समस्याओं से बचत हो सकें। खुदरा उर्वरक बिकेता क्षेत्र के कृषको को अवगत कराना सुनिश्चित करें कि जिन कृषक भाइयों को अपने धान की फसल में यूरिया की द्वितीय टाप ड्रेसिंग करनी हो तो उसके स्थान पर नैनो यूरिया प्लस का स्प्रे करें, नैनो यूरिया प्लस को पन्द्रह लीटर की टंकी में 60 से 70 एम०एल० मात्रा डालकर स्प्रे करें तथा सब्जियों के नर्सरी जैसे-गोभी, बैंगन, मिर्च आदि को एक लीटर पानी में 05 एम०एल० नैनो डी०ए०पी० डालकर जड़ शोधन करते हुए रोपाई करें, इससे लागत में कमी होगी तथा उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद भी प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में 03 ड्रोन स्प्रे हेतु उपलब्ध है, जो फर्म मेसर्स राधे-राधे सेल्फ हेल्प ग्रुप, टिकरा, कल्यानपुर में ड्रोन संचालक शिखा बाजपेयी जिनका मो0नं0-7388814348 एवं मेसर्स इफ्को, (एग्रीजंक्सन दिलीप नगर) शिवराजपुर में ड्रोन संचालक सुभाष यादव जिनका मो0नं0-7652037412 तथा मेसर्स रिर्सजेन्ट इण्डिया फूट फ्यूल सर्विस, बिल्हौर में ड्रोन संचालक आकाश प्रताप जिनका मो0नं0-6393996881 है।
उन्होंने समस्त खुदरा उर्वरक बिक्रेता को सूचित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवगत कराना सुनिश्चित करें कि कृषक भाई उक्त से सम्पर्क कर अपनी फसलो में ड्रोन स्प्रे के माध्यम से नैनो यूरिया व नैनो डी०ए०पी० का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने किसान भाईयो को यह भी अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसलिए अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से खेत का मृदा परीक्षण कराके संस्तुति के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा उन्होंने जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों को उनके खेत के क्षेत्रफल एवं फसल के अनुसार ही उर्वरक बिक्रय करें एवं आवश्यकता से अधिक रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से होने वाली दुष्परिणाम से भी कृषकों को अवगत कराये। इसी के साथ किसान भाइयों को यह भी अवगत कराया है कि आगमी रबी की तैयारी हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक एवं नत्रजन उर्वरक की उपलब्ध है। इसलिए अनावश्यक रूप से उर्वरक का संग्रह न करें।
————-
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत