कानपुर नगर17सितम्बर24*पीएम द्वारा उड़ीसा प्रांत के भुवनेश्वर से सजीव प्रसारण के माध्यम से अपना उद्बोधन दिया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत आज मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा उड़ीसा प्रांत के भुवनेश्वर से सजीव प्रसारण के माध्यम से अपना उद्बोधन दिया गया। जनपद के समस्त विकास खंडों में इस सजीव प्रसारण को मा0 जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में आवास के लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश के 08 जुलाई, 2023 के उपरांत पूर्ण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थिओ का सांकेतिक गृह प्रवेश अपने कार्यक्रम में कराया गया। जनपद में ऐसे 318 लोगों का गृह प्रवेश कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु नवीन चयनित 220 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।
वित्तीय वर्ष 24-25 में आवास एप के माध्यम से जोड़े जाने वाले नवीन लाभार्थियों हेतु आवास एप को भी लॉन्च किया गया। अब इसी ऐप के माध्यम से नवीन पात्र पाए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लाभार्थियों का सर्वेक्षण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा और यह सर्वेक्षण 2024-25 से लेकर 2028-29 तक के लिए मान्य होगा।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम विकासखंड कल्याणपुर के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें विधानसभा क्षेत्र घाटमपुर की मा0 विधायक सरोज कुरील एवं ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित परियोजना निदेशक तथा जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
———–
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत