कानपुर नगर17नवम्बर24*-सीसामऊ विधानसभा मे योगी आदित्यनाथ जी का रोड शो
उत्तरप्रदेश के कई सीटों पर उपचुनाव होने है लेकिन कानपुर की सीसामऊ विधानसभा अपने आप मे सबसे दिलचस्प बनी हुयी इसका कारण यह सीट कई सालो से सपा का गढ़ रही है और भाजपा यह सीट हासिल नहीं कर पायी है इस सीट से तीन बार के विधयाक इरफ़ान सोलंकी को जेल होने के बाद यह सीट खाली हुयी तोह सपा ने जेल मे बंद इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान मे उतारा है तोह भाजपा कोई भी चूक नहीं करना चाहती है भाजपा इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा चुकी है आगामी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है तोह वोटिंग से पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का रोड शो रखा गया जो रामबाग़ से शुरू होकर संगीत टाकीज़ मे समाप्त हुआ योगी जी के इस रोड शो मे साथ मे भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी और कानपुर सांसद रमेश अवस्थी के साथ सैकड़ो लोग इस रोड शो मे शामिल हुए और लोगो ने अपने घरों की बालकनी मे आकर पुष्पों के साथ उनका स्वागत किया
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
लक्सर उत्तराखंड15जुलाई25*यमुना खादर दिल्ली को लेकर भारतीय किसान यूनियन (नैन)अब लड़ेगा राष्ट्रीय स्तर पर आर पार की लड़ाई।
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*