कानपुर नगर17नवम्बर24*मकनपुर में शुरू हो रहे उर्स मेले में बिना परमिशन लगाए जा रहे आसमानी झूले
*मकनपुर में शुरू हो रहे उर्स मेले में बिना परमिशन लगाए जा रहे आसमानी झूले, इन झूलों के कारण हो सकता है बड़ा हादसा, मेले में दूर दराज से लाखों की संख्या में जायरीन शिरकत करने आते हैं, पूर्व में क्षेत्र में आसमानी झूले से हुए हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए थे, इसी चलते कुछ दिन पूर्व बिल्हौर में इब्राहिम शायद के दरगाह पर लगे मेले और प्रदर्शनी में लगाए गए इस तरह के झूलों को प्रशासन ने हटवा दिया था ताकि घटना दुबारा न हो सके , अब देखने वाली बात यह होगी कि भारी भीड़ वाले इस मेले में बिना अनुमत लग रहे झूलों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा*

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत