January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर17जनवरी24*साहित्यकार सहयोग संगठन ने संयुक्त रूप से मनाया रामोत्सव।

कानपुर नगर17जनवरी24*साहित्यकार सहयोग संगठन ने संयुक्त रूप से मनाया रामोत्सव।कानपुर नगर17जनवरी24*साहित्यकार सहयोग संगठन ने संयुक्त रूप से मनाया रामोत्सव।

आज दिनांक 17-01-023 को साहित्यकार सहयोग संगठन की संयोजक डॉ सुषमा सेंगर एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ विजया तिवारी और नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र की प्रबंधक सीमा त्रिपाठी जी ने संयुक्त रूप से रामोत्सव मनाया !
कार्यक्रम की शुरुवात श्री गणेश जी सरस्वती माता और सीता-राम दरबार को पुष्पांजलि एवं दीपदान करके किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता बयोवृद्ध कवयित्री डॉ गीता चौहान जी ने की , मुख्य अतिथि अमेरिका में हिंदी की अलख जगाने वाली नबाबगंज निवासी बिंदेश्वरी अग्रवाल जी और विशिष्ट अतिथि डॉ राधा शाक्य जी रहीं !
सुनीता तिवारी ने वाणी वंदना पढ़ी व संचालन डॉ सुषमा सेंगर ने किया !
डॉ कमलेश शुक्ला,डॉ ललिता दीक्षित,डॉ राधा शाक्य,डॉ वीना उदय,डॉ बिंदेश्वरी अग्रवाल, डॉ सुषमा सेंगर ,सुनीता तिवारी एवं डॉ गीता चौहान जी ने राम जी पर रचनाएँ सुनाकर पूरे माहौल को राम मय बना दिया ! विजया तिवारी और सलोनी तिवारी ने सभी कवयित्रियों , पत्रकार अपर्णा शुक्ला ,समाजसेवी सीमा त्रिपाठी एवं आभा निगम जी को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया !
डॉ सुषमा सेंगर ने विजया तिवारी जी को राम दरबार भेंट करके उनका स्वागत किया !
सीमा त्रिपाठी ,अपर्णा शुक्ला ,आभा निगम निरुपमा जी ने विचार व्यक्त किये !
अंत में डॉ सुषमा सेंगर ने सबका आभार व्यक्त किया !

Taza Khabar