May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर17जनवरी2023*पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित।

कानपुर नगर17जनवरी2023*पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित।

कानपुर नगर17जनवरी2023*पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कमल किशोर ने बताया है कि निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अन्तर्गत पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु कुल रिक्त पद-50, ग्राम पंचायतवार व वर्गवार अवशेष पदों का विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप पंचायतीराज विभाग की वेबवसाईट www.panchayatirajup.nic.in पर उपलब्ध है, आवदेन की तिथि 17 जनवरी, 2023 से 02 फरवरी, 2023 तक योग्यता व विवरण के अनुसार आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जा रहे हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के चयन की भर्ती प्रक्रिया तथा समय-सारिणी के बारे में बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराये जाने की अवधि-निर्धारित समय 14 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय के आवेदन पत्र जमा करने की अवधि-निर्धारित समय 17 जनवरी 2023 से 02 फरवरी 2023 तक, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि-निर्धारित समय 03 फरवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक, ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराये जाने की अवधि-निर्धारित समय 09 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति-निर्धारित समय 17 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक, ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि-निर्धारित समय 25 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया कि निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचनायें अंकित कर व्यक्तिगतरूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश संख्या-42/2021/1235/33-3-2021-989 दिनांक 25.07.2021 में दिये गये प्राविधानों के अनुरूप संचालित होगी।
—————————

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.