कानपुर नगर17अक्टूबर24*चौकी प्रभारी ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाया सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का सघन अभिया*
पनकी मंदिर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल व व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने पनकी के मुख्य बाजार पावर हाउस में पैदल गस्त कर अपने प्रतिष्ठानों के अगल-बगल से गुजरने वाली सड़कों पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया।
*कानपुर । अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धर पकड़ के लिए कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार का हर घर कैमरा अभियान रंग ला रही है शहर भर में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे से न सिर्फ क्राइम कंट्रोल हुआ है बल्कि बड़े अपराधों का पर्दाफाश कर अपराधियों की धर पकड़ भी की गई है इसी क्रम में पनकी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बारी-बारी से जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है बुधवार के दिन पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने अपने चौकी पनकी क्षेत्र में अभियान चलाकर आव श्यक प्रमुख स्थानों पर मुख्य बाजार पावर हाउस में पैदल गस्त कर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जा -जा कर उन्हें सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया। चौकी प्रभारी ने व्यापारियों को बताया कि सी.सी.टी.वी कैमरे पुलिस के लिए बड़ा हथियार होते हैं जिससे कि अपराध करने वाले अपराधियों की घर पकड़ आसानी से की जा सके कैमरे लगवाने से आप दुकानदार भी सुरक्षित रहते हैं आपके इस पहल से क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने और कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलती रहेगी निगरानी जांच दल में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी उप निरीक्षक अजब सिंह,सत्यम सिंह, आशुतोष यादव हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह पनकी धाम व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, सोनू पाण्डेय,सदस्यगण आदि मौजूद रहे
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*