कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
कानपुर नगर से नूर आलम की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
IAS जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर ने रविवार को अचानक बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर पहुँच कर सरकारी सुविधाओं की जाँच किया तो गज़ब का खुलासा हुआ वहाँ मौजूद डॉक्टर दीप्ति गुप्ता ने 25 मरीजों को बिना देखे सरकारी रजिस्टर में बेहतरीन इलाज कर दिया कलेक्टर साहब IAS अफ़सर है मरीज़ की तबीयत जानने के लिए फ़ोन लगाया और मरीज से पूछा इलाज कैसा डाक्टर साहिबा कर रही है सरकारी दवाएं सब मिल जा रही है मरीज़ बोला साहब हम तो बीमार नही है हॉस्पिटल क्यो जाएंगे… फिर क्या DM साहब ने दूसरे, तीसरे कर सबको फोन लगवाया पता चला सब मरीज एकदम ठीक है और अपने घर पर है उनका इलाज सिर्फ सरकारी कागजों में हो रहा हैं फ़िर क्या कलेक्टर साहब ने मौके से बेहतरीन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टिंग करते हुए दोषी डाक्टर और मेडिकल अफ़सर के ख़िलाफ़ शासन को कार्यवाही करने का पत्र भेज दिया आप खुद सुनिये DM की ज़ुबानी।
*IAS जितेंद्र प्रताप सिंह DM कानपुर।*
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें