कानपुर नगर16नवम्बर23*अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गिरफ्तार मुलजिम
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के मार्गदर्शन में व मुझ प्र0निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उनि) विपिन कुमार व उ0नि0 पंकज कुमार व उ0नि0 मनीष कुमार गौड़ व उ0नि0 कमलेश यादव मय हे का) 1525 संजीव कुमार व हे0का0 592 करन सिंह व का) 4398 शिवेन्द्र सिंह व सर्विलांस टीम / स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर के अधिर कर्मचारी गण उ0नि0 शिवप्रताप सिंह व हे0का0 सैयद इमरान व कां() अवधेश कुमार कां(० धर्मेन्द्र कुमार व कां० पशुराम व कां० संजय कुमार के द्वारा अथक प्रयास से थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2023 धारा 323/302/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी एसटी से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तगण 1. राजू यादव उर्फ संतोष कुमार पुत्र स्व ( ) देवी सिंह उम्र 45 वर्ष 2. छुटकू यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी गण ग्राम जबासी बगिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर को देदूपुर अण्डर पास थाना क्षेत्र चौबेपुर व अभियुक्त भगवानदीन पुत्र स्व0 बाबूराम उम्र 55 निवासी ग्राम जबासी बगिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर को ग्राम हरिलाल निवादा थाना क्षेत्र शिवराजपुर कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना चौबेपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर पर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेजा गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1 . राजू यादव उर्फ संतोष कुमार पुत्र स्व0 देवी सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जबासी बगिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
2. छुटकू यादव उर्फ सुनील कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जबासी बगिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
3. भगवानदीन पुत्र स्व0 बाबूराम उम्र 55 निवासी ग्राम जबासी बगिया थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
आपराधिक इतिहास :-
मु0अ0सं0 404/2023 धारा 323/302/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी एसटी थाना चौबेपुर कानपुर नगर । मु0अ0सं0 173ए/2012 धारा 147/452/323/504/506/354/435 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट थाना चौबेपुर कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
1. 30नि0 विपिन कुमार थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
2 . उ0नि0 पंकज कुमार थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
3. उ0नि0 मनीष कुमार गौड़ थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
4. 30नि0 कमलेश यादव थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
5. उ0नि0 शिवप्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम / सर्विलांस पश्चिम जोन कानपुरन नगर ।
6. हे0का0 सैयद इमरान स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर ।
7. कां) अवधेश कुमार स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर ।
8. का0 धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर ।
9. का0 पशुराम स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर ।
10. का0 संजय कुमार स्वाट टीम पश्चिम जोन कानपुर नगर ।
11. हे0का0 1525 संजीव कुमार थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
12. हे0का0 592 करन सिंह थाना चौबेपुर कानपुर नगर ।
13. का0 4398 शिवेन्द्र सिंह थाना चौबेपुर कानपुर नगर
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।