कानपुर नगर16जुलाई25*देश में मशीनें महंगी हैं और गरीबों की जान सस्ती*ये दयनीय चित्र सिर्फ़ एक उदाहरण है*
*कानपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की जान की क़ीमत कुछ भी नहीं*
*जलसंस्थान में मानक विहीन तरीके से काम को दिया जा रहा है अंजाम तो वहीं अधिकारी और ठेकेदार काली कमाई पर करते जा रहे छीना घसीटी का काम*
*मौज काट रहे ठेकेदार और क्षेत्रीय जेई, बीते दिन सीवर की सफ़ाई के दौरान पनकी क्षेत्र में चेंबर से निकली विषैली गैस से एक सफ़ाई कर्मचारी की मौत हो जाती है और दो घायल होते हैं*
*ठेकेदार मौके से फरार हो जाता है, मृतक के परिजनों से कोई जानकारी तक नहीं करता है और अधिकारी उनकी परेशानी को अनदेखा कर अपने में मौज काट रहा होता है*
*क्या भ्रष्टाचार इसी तरह से पूर्व की सरकारों की तरह मौजूदा सरकार में भी चलता रहेगा, कब तक मरेगा कर्मचारी, कब तक ठेकेदार और क्षेत्रीय जेई लूट करते रहेंगे*
*क्या प्राइवेट नौकरी करने वालों के अलग से हाथ पैर होते हैं*
*सरकारी कर्मचारी धरना पे धरना और प्राइवेट कर्मचारी मरघट पे मरघट चल रहा है*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*